Asia Cup में ये हैं भारत-पाकिस्तान के सबसे अमीर खिलाड़ी, मैदान से बाहर दौलत में कौन किस पर भारी
आज एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें (India vs Pakistan Today Match Live) आमने-सामने होंगी सबकी नजरें दोनों टीमों के धनी क्रिकेटरों पर हैं। भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या सबसे अमीर हैं जिनकी संपत्ति लगभग 93 करोड़ रुपये है। पाकिस्तानी टीम में हसन अली सबसे अमीर हैं जिनकी संपत्ति लगभग 70 करोड़ रुपये है।

नई दिल्ली। आज एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan Today Match Live) की टीमें भिड़ने जा रही हैं। ऐसे में लोगों की नजर दोनों टीमों के अमीर क्रिकेटर्स पर भी है। वैसे तो इस समय सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली हैं, जिनकी कई इंवेस्टमेंट और बिजनेस हैं, तो वहीं दूसरी ओर सबसे अमीर पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम हैं।
मगर कोहली और बाबर दोनों ही एशिया कप स्क्वायड का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में मौजूदा स्क्वायड में दोनों टीमों के सबसे अमीर खिलाड़ी कौन से हैं, आइए जानते हैं।
भारत में कौन सबसे अमीर
एशिया कप के लिए चुनी गयी भारतीय टीम में सबसे अमीर हैं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Net Worth)। रिपोर्ट्स के अनुसार पांड्या की नेटवर्थ करीब 93 करोड़ रुपये है। वे कई तरीकों से कमाई करते हैं। भारतीय टीम और आईपीएल की मोटी फीस के अलावा उनकी बिजनेस एक्टिविटीज में कई कंपनियों में निवेश और को-ओनरशिप शामिल है।
उन्होंने रिटेल, कंज्यूमर और फिनटेक क्षेत्र की कई कंपनियों में निवेश किया, जिनमें द सोल्ड स्टोर और लेनडेनक्लब शामिल हैं। उनका अपना खुद का परफॉर्मेंस वियर ब्रांड, "हार्दिक पंड्या" है। उनके पास कई ब्रांड एंडोर्समेंट डील्स और एक बड़ा रियल एस्टेट पोर्टफोलियो भी है।
पाकिस्तान में सबसे अमीर कौन
पाकिस्तान की टीम में सबसे अमीर हैं फास्ट बॉलर हसन अली (Hasan Ali Net Worth)। रिपोर्ट के अनुसार हसन अली की नेटवर्थ भारतीय करेंसी मे करीब 70 करोड़ रुपये है। हालांकि हसन अली का कोई बिजनेस वेंचर नहीं है, मगर उन्होंने कई कंपनियों के साथ ब्रांड्स एंडोर्समेंट डील की हुई है। इनमें हेड एंड शोल्डर्स, हुआवेई और पेप्सी शामिल हैं।
पाकिस्तान टीम के अलावा अपने देश के PSL समेत कई अन्य लीग खेलकर भी पैस कमाते हैं।
ये भी पढ़ें - Infosys ने बता दिया किस रेट पर करेगी Buyback! कितना मिलेगा रिटर्न और क्या है रिकॉर्ड डेट, फटाफट चेक करें
विराट कोहली
जहां तक भारत-पाक के मौजूदा एक्टिव प्लेयर्स की बात है तो उनमें सबसे अमीर हैं विराट कोहली (Virat Kohli Net Worth)। उनकी नेटवर्थ करीब 1050 करोड़ रुपये है। कोहली की कमाई प्यूमा, ऑडी और मिंत्रा जैसे प्रमुख ब्रांड के साथ ब्रांड एंडोर्समेंट डील से होती है।
उनके बिजनेस वेंचर्स में फेशन ब्रांड Wrogn, फ़िटनेस चेन चिज़ल जिम, ब्लू ट्राइब फ़ूड्स में निवेश और उनकी रेस्टोरेंट चेन वन8 कम्यून शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।