Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India-US trade deal : 25 अगस्त को भारत आएगा अमेरिकी दल; व्यापार समझौते के लिए है बेताब, करेगा अगले दौर की बातचीत

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 11:36 PM (IST)

    India-US trade deal भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर अगले दौर की वार्ता के लिए अमेरिकी दल 25 अगस्त को भारत आएगा। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने आगे कहा कि एक अगस्त की समयसीमा नजदीक आने के साथ ही दोनों पक्ष एक अंतरिम व्यापार समझौते पर बातचीत जारी रखेंगे।

    Hero Image
    ट्रंप द्वारा भारत सहित दर्जनों देशों पर लगाए गए शुल्क की निलंबन अवधि 1 अगस्त को खत्म हो रही है।

    नई दिल्ली| US delegation India visit : भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर अगले दौर की वार्ता के लिए अमेरिकी दल 25 अगस्त को भारत आएगा। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने आगे कहा कि एक अगस्त की समयसीमा नजदीक आने के साथ ही दोनों पक्ष एक अंतरिम व्यापार समझौते पर बातचीत जारी रखेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत (26 प्रतिशत) सहित दर्जनों देशों पर लगाए गए शुल्क की निलंबन अवधि एक अगस्त को समाप्त हो रही है। भारत और अमेरिकी दलों ने पिछले हफ्ते वॉशिंगटन में समझौते के लिए पांचवें दौर की वार्ता पूरी की।

    भारत के मुख्य वार्ताकार और वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल और दक्षिण एवं मध्य एशिया के लिए अमेरिकी सहायक व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच इसमें शामिल हुए। भारत ने कृषि और डेयरी उत्पादों पर शुल्क रियायतों की अमेरिकी मांग पर अपना रुख कड़ा कर लिया है।

    भारत ने अब तक किसी भी मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) में अपने व्यापारिक साझेदार को डेरी क्षेत्र में कोई शुल्क रियायत नहीं दी है।

    यह भी पढ़ें- भारत में बने प्रोडक्ट दुनियाभर में बेचेगा डीकैथलॉन, 2030 तक भारत से 3 अरब डॉलर की लोकल सोर्सिंग का टारगेट

    समझौते के लिए बेताब है अमेरिका

    भारत के साथ व्यापार समझौता करने के लिए अमेरिका बेताब है। इस मामले पर एक तरफ जहां भारत नपा-तुला बयान दे रहा है। वहीं, अमेरिका की ओर से व्यापार समझौते (India-US Trade Deal) पर लगातार बयान दिए जा रहे हैं।

    कुछ दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि दोनों देशों के बीच एक अंतरिम व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है। बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है और जल्द ही व्यापार समझौते पर बात बनने वाली है।

    भारत पर 20% टैरिफ लगा सकता है अमेरिका

    अमेरिका ने 15 जुलाई को ऐलान किया था कि अमेरिका और इंडोनेशिया के बीच एक अहम टैरिफ समझौता हुआ है। इस समझौते के तहत अब इंडोनेशिया से अमेरिका आने वाले उत्पादों पर 19 प्रतिशत टैक्स लगेगा, जबकि अमेरिकी उत्पादों के निर्यात पर इंडोनेशिया कोई शुल्क नहीं लगाएगा।

    ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका-इंडोनेशिया व्यापार समझौते की तर्ज पर भारत के साथ भी समझौता होगा और अमेरिका को भारतीय बाजार में पहुंच मिलेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि अमेरिका भारत पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Credit Card का बिल नहीं चुका पा रहे भारतीय, बकाया ₹33,866 करोड़ के पार; जानें 5 टिप्स, जो कर देंगे कर्जे से बाहर

    क्या है भारत की मांग?

    भारत इस समझौते में अपने लिए कम से कम टैरिफ की मांग कर रहा है। हालांकि, भारत कुछ मुद्दों पर अभी भी सख्त रुख अपनाए हुए हैं। कृषि और डेयरी जैसे सेक्टरों पर भारत ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। भारत सरकार अमेरिका को इन सेक्टरों में ज्यादा छूट देने के पक्ष में नहीं है। इसके अलावा, स्टील, एल्यूमीनियम और ऑटोमोबाइल को लेकर भी दोनों देशों के बीच विवाद है।