Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-US के बीच ट्रेड डील पर बड़ा अपडेट, दीवाली से पहले मिल सकती है खुशखबरी, पीयूष गोयल ने कही ये बड़ी बात

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 03:45 PM (IST)

    भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड वार्ता को लेकर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका ट्रेड डील का पहला चरण नवंबर 2025 तक अंतिम रूप ले लेगा साथ ही बताया कि जिस तरह से वार्ता आगे बढ़ रही है उससे दोनों पक्ष संतुष्ट हैं।

    Hero Image
    केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बिहार चुनाव के दौरान इंडिया-यूएस ट्रेड डील पर बयान दिया है।

    नई दिल्ली। अमेरिका के साथ ट्रेड डील (India-US Trade Deal) को लेकर लगातार पॉजिटिव डेवलपमेंट देखने को मिल रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप दो दफा कह चुके हैं कि भारत, अमेरिका बड़े व्यापारिक साझेदार हैं और हमारे बीच व्यापार वार्ता पर बातचीत जारी है। अब केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका ट्रेड डील का पहला चरण नवंबर 2025 तक अंतिम रूप ले लेगा। पीयूष गोयल ने बताया कि जिस तरह से वार्ता आगे बढ़ रही है, उससे दोनों पक्ष संतुष्ट हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार चुनाव के सिलसिले में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोनों ने फरवरी 2025 में अपने मंत्रियों को इस साल नवंबर तक समझौते के पहले भाग को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया था।

    'ट्रेड डील पर चर्चा से दोनों पक्ष संतुष्ट' 

    पीयूष गोयल ने संवाददाताओं से कहा, "फरवरी 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने मिलकर हमें निर्देश दिया था कि दोनों पक्षों के मंत्री नवंबर 2025 तक एक अच्छा समझौता कर लें। इस समझौते के पहले भाग को नवंबर 2025 तक अंतिम रूप दे दिया जाए और मार्च से ही इस विषय पर बहुत अच्छे माहौल में बहुत गंभीरता से चर्चा चल रही है, प्रगति हो रही है और इससे दोनों पक्ष संतुष्ट हैं।"

    ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर क्या कहा

    इससे पहले सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा था, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका, दोनों देशों के बीच व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं।" उन्होंने कहा कि वह आने वाले हफ्तों में अपने "बहुत अच्छे दोस्त" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हैं। "मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए एक सफल निष्कर्ष पर पहुँचने में कोई कठिनाई नहीं होगी!"

    डोनाल्ड ट्रंप के इस पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र व स्वाभाविक साझेदार हैं। मुझे विश्वास है कि हमारी व्यापार वार्ता भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं को उजागर करने का मार्ग प्रशस्त करेगी। हमारी टीमें इन चर्चाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं।"