पीयूष गोयल का बयान, कहा-नेपाल घटनाक्रम पर भारत की पैनी नजर, बिहार को मिलेंगे 5 बड़े एक्सप्रेसवे
बिहार के पटना में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत नेपाल के घटनाक्रम पर नजर रख रहा है और भारतीयों को सुरक्षित लाने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बिहार में एनडीए सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है।

राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि नेपाल में हाल के घटनाक्रम पर भारत की पैनी नजर है और विदेश मंत्रालय स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है। उन्होंने बताया कि नेपाल में भारतीय दूतावास से उनकी बात हुई है और सभी भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
वहीं गोयल ने बिहार में एनडीए सरकार की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार हर वर्ग के लिए अच्छा काम कर रही है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए एक बार फिर सरकार बनाएगी। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष पूरी तरह से असफल है और चुनाव हारने की सच्चाई समझ चुका है।
बिहार में सड़क विकास परियोजनाएं
गोयल ने बिहार में सड़क विकास परियोजनाओं के बारे में बताया कि बक्सर-भागलपुर हाई-स्पीड कॉरिडोर के तहत मोकामा-मुंगेर खंड पर चार-लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी लंबाई लगभग 82.4 किलोमीटर है और लागत 4,447 करोड़ रुपये है। इस परियोजना से यात्रा समय में कमी आएगी और लोगों को सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी।
बिहार में पांच बड़े एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं को मंजूरी मिली है जिनमें बक्सर-भागलपुर, पटना-पूर्णिया, रक्सौल-हल्दिया, गोरखपुर-सिलीगुड़ी और वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे शामिल हैं। इन परियोजनाओं की कुल लंबाई 1626.37 किलोमीटर है और इन्हें वर्ष 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 1,18,849.40 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसी कड़ी में मोकामा-मुंगेर खंड के निर्माण कार्य जल्द शूरू किया जाएगा।
बिहार में पांच बड़े एक्सप्रेसवे परियोजनाओं को मंजूरी
- बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे
- पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे
- रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे
- गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे
- वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे
बक्सर–भागलपुर हाई-स्पीड कोरिडोर के अंतर्गत मोकामा–मुंगेर खंड पर चार-लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण की मंजूरी भारत सरकार ने दी है। लगभग 82.4 किलोमीटर लंबे इस खंड पर 4,447 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होगा। परियोजना पूरी होने के बाद यात्रा समय में कमी आएगी और लोगों को तेज, सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी।
इन परियोजनाओं की कुल लंबाई 1626.37 किलोमीटर है और इन्हें 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है, जिस पर 1,18,849.40 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। मोकामा-मुंगेर खंड के निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।