Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Economy: 2031 तक 7 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत, Crisil ने बताया किस रफ्तार से दौड़ेगी GDP

    By Agency Edited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 06 Mar 2024 03:07 PM (IST)

    भारत वित्त वर्ष 2025 में 6.8 प्रतिशत की दर से विकास करेगा और 2031 तक उच्च मध्यम आय वाला देश बन जाएगा। क्रिसिल रेटिंग्स ने बुधवार को अगले वित्त वर्ष में भारत की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया। देश 2031 तक उच्च मध्यम आय वाला देश बन जाएगा और अर्थव्यवस्था दोगुनी होकर 7 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर हो जाएगी।

    Hero Image
    किस रफ्तार से दौड़ेगी भारत की GDP,2031 तक बन जाएगा उच्च-मध्यम आय वाला देश

    पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था( Indian Economy) के विकास की रफ्तार को लेकर दुनिया भर की रेटिंग एजेंसियां पॉजिटिव नजर आ रही हैं। 4 मार्च को अंतरराष्‍ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moodys) ने भारतीय इकोनॉमी के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कहा था कि वर्ष 2024 में भारत की आर्थिक विकास दर 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूडीज ने माना था कि भारत उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। मूडीज के बाद अब रेटिंग एजेंसी क्रिसिल (Crisil) ने भी अनुमान जताया है कि अगले वित्त वर्ष में भारत की विकास दर, यानी जीडीपी (GDP) की वृद्धि दर 6.8 फीसदी रह सकती है। साथ ही क्रिसिल ने बुधवार को यह भी कहा कि साल 2031 तक भारत उच्‍च-मध्‍यम आय वाला देश बन जाएगा और देश की अर्थव्‍यवस्‍था भी दोगुना होकर सात लाख करोड़ डॉलर यानी 7 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी।

    2031 तक बनेगा तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था

    क्रिसिल ने अपनी इंडिया आउटलुक रिपोर्ट में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था घरेलू संरचनात्मक सुधारों और चक्रीय स्थितियों (Cyclical Levers) से समर्थन मिलेगा और यह वर्ष 2031 तक तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए अपनी वृद्धि संभावनाओं को बरकरार रखने के साथ उसमें सुधार भी कर सकती है।

    आउटलुक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस वित्तीय वर्ष में उम्मीद से बेहतर यानी 7.6 प्रतिशत रहने के बाद, भारत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि वित्त वर्ष 2025 में मध्यम होकर 6.8 प्रतिशत होने की संभावना है। 

    यह भी पढ़ें - Income Tax Department ने ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की दी डेडलाइन, 31 मार्च से पहले निपटाना होगा टैक्सपेयर्स को ये काम

    7 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर पहुंच जाएगा आंकड़ा

    इसमें कहा गया है कि अगले सात वित्तीय वर्ष (2025-2031) में भारतीय अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का आंकड़ा पार कर 7 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के करीब पहुंच जाएगी।

    क्रिसिल ने कहा  कि इस अवधि में 6.7 प्रतिशत का अनुमानित औसत विस्तार भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना देगा और 2031 तक प्रति व्यक्ति आय को उच्च-मध्यम आय वर्ग तक बढ़ा देगा।

    भारत, 3.6 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की GDP के आकार के साथ, वर्तमान में अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी के बाद दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

    2031 तक अर्थव्यवस्था का विस्तार

    क्रिसिल को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2031 तक अर्थव्यवस्था का विस्तार 6.7 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक हो जाएगा। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2031 उस वर्ष को चिह्नित करेगा जब भारत प्रति व्यक्ति आय 4,500 अमेरिकी डॉलर तक बढ़ने के साथ उच्च मध्यम आय वाले देशों के क्लब में प्रवेश करेगा।

    आपको बता दें कि विश्व बैंक की परिभाषा के अनुसार, निम्न-मध्यम आय वाले देश वे हैं जिनकी प्रति व्यक्ति आय 1,000-4,000 अमेरिकी डॉलर के बीच है, और उच्च-मध्यम आय वाले देश वे हैं जिनकी प्रति व्यक्ति आय 4,000-12,000 अमेरिकी डॉलर के बीच है।

    क्रिसिल के प्रबंध निदेशक और सीईओ अमीश मेहता ने कहा कि वित्त वर्ष 2031 तक भारत नंबर 3 अर्थव्यवस्था और उच्च-मध्यम आय वाला देश होगा, जो घरेलू खपत के लिए एक बड़ा सकारात्मक होगा।

    क्रिसिल की रिपोर्ट में कहा गया है कि विकास के दृष्टिकोण के लिए निकट और मध्यम अवधि की चुनौतियां भू-राजनीति, असमान वैश्विक सुधार, जलवायु परिवर्तन और तकनीकी व्यवधानों से संभावित विकास को धीमा करने से आएंगी।

    रिपोर्ट में यह कहा गया है कि निकट अवधि में राजकोषीय समेकन की विशेषता होगी, जिसमें सरकारी पूंजीगत व्यय की भूमिका धीरे-धीरे कम हो रही है और निजी क्षेत्र द्वारा कमान संभाले जाने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें - UDGAM Portal: अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स पाना हुआ आसान, RBI जारी किये 30 बैंकों की लिस्ट