Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत का सबसे अमीर जिला, पहले कहलाता था गांव अब महानगरों से आगे 'रंगारेड्डी', यहां हर आदमी की कमाई ₹11.46 लाख

    Updated: Thu, 02 Oct 2025 04:40 PM (IST)

    भारत का सबसे अमीर जिला तेलंगाना में स्थित रंगारेड्डी है जिसे पहले हैदराबाद ग्रामीण के नाम से जाना जाता था। इस जिले को प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (GDP per capita) के आधार पर भारत का सबसे अमीर जिला बताया गया है। इस जिले से निर्यात होने वाले प्रमुख सामानों में सॉफ्टवेयर फार्मास्यूटिकल्स इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स और कपड़े आदि शामिल हैं।

    Hero Image
    तेलंगाना में स्थित रंगारेड्डी जिला, भारत का सबसे अमीर डिस्ट्रिक्ट है।

    नई दिल्ली। भारत में अरबपति कारोबारियों के ठिकाने मुंबई-दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे महानगर हैं। लेकिन, आपको यह जानकार हैरानी होगी कि भारत का सबसे अमीर जिला (India Richest District) इन मेट्रो सिटी से हटकर है। 2025 में चिन्हित भारत के सबसे समृद्ध जिले, जिन्हें औद्योगिक केंद्रों और आईटी सेक्टर समेत राष्ट्रीय विकास में भारत को एक विकासशील क्षेत्र के रूप में मान्यता दी गई है, उनमें रंगारेड्डी जिले का नाम भी शामिल है। इस जिले को प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (GDP per capita) के आधार पर भारत का सबसे अमीर जिला बताया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइये आपको बताते हैं किस राज्य में स्थित है भारत का सबसे अमीर जिला, साथ ही एक से लेकर 10वें पायदान तक कौन-कौन से डिस्ट्रिक्ट इस लिस्ट में शामिल हैं।

    कहां है रंगारेड्डी जिला

    भारत का सबसे अमीर जिला रंगारेड्डी, तेलंगाना में राज्य में है। यह जिला 11.46 लाख रुपये प्रति व्यक्ति जीडीपी के साथ भारत के सबसे अमीर जिलों की सूची में शीर्ष पर है। खास बात है कि हैदराबाद का तेज़ी से बढ़ता आईटी कॉरिडोर, अत्याधुनिक फ़ार्मास्युटिकल हब और विशाल टेक पार्क इस जिले की समृद्धि का बड़ा कारण बने हैं।

    रंगारेड्डी जिले से जुड़े कुछ फैक्ट्स

    • तेलंगाना में स्थित इस जिले का नाम पहले “हैदराबाद (ग्रामीण)” हुआ करता था। लेकिन, बाद में इसका नामकरण K. V. Ranga Reddy के नाम पर किया गया।
    • इस जिले से निर्यात होने वाले प्रमुख सामानों में सॉफ्टवेयर, फार्मास्यूटिकल्स, इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स और कपड़े आदि शामिल हैं।
    • रंगारेड्डी जिले में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और अनुसंधान संस्थान जैसे बीएचईएल, (आर एंड डी), ECIL, HAL, HMT बियरिंग्स, NFC DRDO, DRDL मिश्र धातु निगम लिमिटेड, BDL, NRSA आदि स्थित हैं।
    • इस जिले में लेट्राइट और लाइमस्टोन प्रमुख रूप से पाए जाते हैं।

    ये भी पढ़ें- सिंगापुर, पाकिस्तान और बांग्लादेश पर भारी ये 100 भारतीय, 161 देशों की GDP से भी ज्यादा संपत्ति; लिस्ट उड़ा देगी होश

    टॉप 10 जिलों की लिस्ट

    रंगारेड्डी के अलावा, भारत का दूसरा सबसे अमीर जिला गुड़गांव और फिर बेंगलुरु हैं, जो देश में बड़े आईटी हब के तौर पर उभरे हैं।

    रैंक जिला राज्य प्रति व्यक्ति GDP (₹)
    1 रंगारेड्डी तेलंगाना 11.46 लाख
    2 गुरुग्राम हरियाणा 9.05 लाख
    3 बेंगलुरु शहरी कर्नाटक 8.93 लाख
    4 गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) उत्तर प्रदेश 8.48 लाख
    5 सोलन हिमाचल प्रदेश 8.10 लाख
    6 नॉर्थ गोवा और साउथ गोवा गोवा 7.63 लाख
    7 गंगटोक, नामची, मंगन और ग्यालशिंग सिक्किम 7.46 लाख
    8 दक्षिण कन्नड़ कर्नाटक 6.69 लाख
    9 मुंबई महाराष्ट्र 6.57 लाख
    10 अहमदाबाद

    गुजरात

    6.54 लाख

    डेटा सोर्स: आर्थिक सर्वे 2024-25