कृषि और ग्रामीण श्रमिकों को मिली राहत, जुलाई में खुदरा महंगाई घटकर रह गई 0.77% और 1.01%
श्रम मंत्रालय के अनुसार जुलाई में कृषि श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति (Retail Inflation) घटकर 0.77% और ग्रामीण श्रमिकों के लिए 1.01% रही जो जून में क्रमशः 1.42% और 1.73% थी। अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक कृषि श्रमिकों के लिए 135.31 और ग्रामीण श्रमिकों के लिए 135.66 पर पहुंचा। कृषि श्रमिकों के लिए खाद्य मुद्रास्फीति (-) 1.56% और ग्रामीण श्रमिकों के लिए (-) 1.13% रही।

नई दिल्ली। ग्रामीण इलाकों के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल कृषि श्रमिकों और ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति (Retail Inflation) जुलाई में कम हुई है। ये महंगाई दर कृषि श्रमिकों के लिए जुलाई में घटकर 0.77 प्रतिशत रह गयी, जबकि ग्रामीण श्रमिकों के लिए 1.01 प्रतिशत रह गई, जो जून में क्रमशः 1.42 प्रतिशत और 1.73 प्रतिशत थी। बता दें कि श्रम मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी मिली।
कितना पहुंचा ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स
श्रम मंत्रालय के बयान में कहा गया कि कृषि श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (All India Consumer Price Index) जुलाई 2025 में 1.23 अंक बढ़कर 135.31 हो गया। वहीं ग्रामीण श्रमिकों का सूचकांक 1.30 अंक बढ़कर 135.66 पर पहुंच गया।
कृषि श्रमिकों (एएल) के लिए खाद्य सूचकांक में जुलाई 2025 में 1.94 अंक और ग्रामीण श्रमिकों (आरएल) के लिए 2.16 अंक की वृद्धि हुई।
खाद्य महंगाई दर कितनी रही
बयान के अनुसार जुलाई 2025 में कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए सालाना आधार पर मुद्रास्फीति दर क्रमशः 0.77 प्रतिशत और 1.01 प्रतिशत रही। खाद्य मुद्रास्फीति, कृषि श्रमिकों के लिए जुलाई 2025 में (-) 1.56 प्रतिशत और ग्रामीण श्रमिकों के लिए (-) 1.13 प्रतिशत रही।
ये भी पढ़ें - क्या मकान मालिक जब चाहे किराया बढ़ा सकता है? इन तरीकों से आप रोक सकते हैं उसकी मनमानी, जानें अपने अधिकार
787 नमूना गांवों का डेटा
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का श्रम ब्यूरो जुलाई 2025 के महीने के लिए आधार वर्ष 2019=100 के साथ कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक संख्या (Consumer Price Index Data) जारी करता है। ये सूचकांक 34 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 787 नमूना गांवों से एकत्रित आंकड़ों पर आधारित हैं।
SOURCE : PIB
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।