Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिकट से 100 करोड़, दस सेकेंड वाले विज्ञापन की फीस 16 लाख, भारत-पाक मैच BCCI से PCB के लिए तगड़ी कमाई का जरिया

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 03:40 PM (IST)

    भारत-पाकिस्तान के बीच मैच दोनों देशों समेत दुनियाभर क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा इवेंट होता है और इससे क्रिकेट बोर्ड समेत आईसीसी को तगड़ी कमाई होती है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट की मानें तो एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को खेले जाने वाले मैच के दौरान टीवी पर 10 सेकंड के विज्ञापन के लिए कंपनियों को 16 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे।

    Hero Image
    भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच से आयोजकों को तगड़ी कमाई होती है।

    नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच (India-Pakistan Cricket Match), इन देशों के साथ-साथ पूरी दुनिया के लिए एक अहम इंवेट होता है इसीलिए एक मैच से बीसीसीआई से लेकर आईसीसी और पीसीबी को अरबों रुपये की कमाई होती है। दरअसल, मैच के टिकट, टूर्नामेंट के आयोजक और विज्ञापनों से बड़ा रेवेन्यू आता है। क्या आप जानते हैं इन दोनों देशों के बीच होने वाले मैच में टिकटों से कितनी कमाई होती है, विज्ञापन का क्या खर्च आता है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ये दोनों टीमें एक बार फिर से 14 सितंबर 2025 को एशिया कप में भिड़ने वाली है। ऐसे में टिकटों की जबरदस्त मांग के साथ-साथ विज्ञापन का शुल्क भी काफी बढ़ गया है। टिकट और एड से आने वाला रेवेन्यू से हर क्रिकेट प्रेमी को हैरान कर देगा। भारत-पाकिस्तान आखिरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भिड़े थे। यह मैच दुबई में 23 फरवरी 2025 को खेला गया था।

    टिकटों की रिकॉर्ड बिक्री और जबरदस्त कमाई

    एशिया कप टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टिकट पैकेजों की कीमत क्रमशः 11,390 रुपये और 12,589 रुपये है। इससे पहले 23 फरवरी को दुबई में ही इन दोनों देशों के बीच हुए क्रिकेट मैच में टिकटों की बिक्री से कमाई का मानो रिकॉर्ड टूट गया। 23 फरवरी 2025 को खेले गए इस मैच में टिकट की बिक्री से अनुमानित 45.6 मिलियन दिरहम (1,09,49,77,296 रुपये) की कमाई हुई, यानी एक मैच से टिकट के नाम पर 1 अरब रुपये की कमाई हो गई।

    टिकटों की ब्रिकी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रीमियम प्राइस के बावजूद सभी 25,000 सीटें फुल रही। टिकटों की कीमतें नॉर्मल एंट्री के लिए AED 500 (12006 रुपये) से लेकर AED 5,000 (120063) तक थीं। खास बात है कि इस कमाई के साथ भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ ये मुकाबला क्रिकेट इतिहास के सबसे आकर्षक मैचों में से एक बन गया।

    14 सितंबर वाले मैच के लिए जबरदस्त एड फीस

    ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान टीवी पर 10 सेकंड के विज्ञापन के लिए कंपनियों को 16 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे। इसके साथ ही विश्व कप के बाद क्रिकेट में सबसे महंगे विज्ञापनों में से एक बन जाएगा। 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले ग्रुप ए के इस मुकाबले ने उन ब्रांडों के बीच रिकॉर्ड मांग पैदा कर दी है जो इस साल के सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले खेल आयोजन का लाभ उठाने के लिए उत्सुक हैं।

    इस मैच के प्रसारण और डिजिटल अधिकार रखने वाली सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया की ओर से विज्ञापनदाताओं के साथ शेयर किए गए रेट कार्ड के अनुसार, भारत के मैचों से जुड़ने की लागत गैर-भारतीय मैचों की तुलना में काफ़ी ज़्यादा रखी गई है। पूरे टूर्नामेंट में स्पॉट-बाय पैकेज की कीमत 16 लाख रुपये प्रति 10 सेकंड है, जबकि प्रीमियम स्पॉन्सरशिप स्लॉट भारत के मैचों, खासकर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले बड़े मुकाबले का फ़ायदा उठाने के लिए रखे गए हैं।