Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों बदलता रहता है Asia Cup का फॉर्मेट, कब से हुई इस बदलाव की शुरुआत? पूरी कहानी एक क्लिक में

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 01:42 PM (IST)

    एशिया कप क्रिकेट जगत का एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है जिसमें एशियाई टीमें भाग लेती हैं। 1984 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट में समय के साथ कई बदलाव आए हैं। 2016 में पहली बार इसे टी20 फॉर्मेट में आयोजित किया गया। तब से हर बार इस टूर्नामेंट को एक बार वनडे तो अगली बार टी20 फॉर्मेट में कराया जाता है। क्या है इसका कारण जानिए इस रिपोर्ट में।

    Hero Image
    एशिया कप-2025 की शुरुआत नौ सितंबर से हो रही है

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप क्रिकेट की दुनिया के बड़े टूर्नामेंट्स में से एक है। जैसा इस टूर्नामेंट के नाम से पता चलता है, इस टूर्नामेंट में सिर्फ एशिया की टीमें खेलती हैं। भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, यूएई, हॉन्ग कॉन्ग इसमें हिस्सा लेती हैं। टूर्नामेंट जब से शुरू हुआ है तब से काफी कुछ बदल चुका है। क्रिकेट भी और इसका खेलने का तरीका भी। इन बदलावों का असर एशिया कप पर भी पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1984 में पहली बार एशिया कप खेला गया था। इस टू्र्नामेंट का कर्ता-धर्ता एशियन क्रिकेट काउंसिल है। इसी पर जिम्मेदारी होती है कि एशिया कप का आयोजन हर दो साल में किया जाए। टूर्नामेंट की शुरुआत जब हुई थी तब टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट ही थे। ऐसे में वनडे फॉर्मेट में ये टूर्नामेंट खेला जाता था।

    2016 में बदल गया सब कुछ

    फिर आया साल 2016 जब इस टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार टी20 फॉर्मेट में किया गया है। तब से ये टूर्नामेंट अल्टरेनेट तौर पर एक बार वनडे और एक बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाता है। दरअसल, 2015 में आईसीसी में कई बदलाव हुए और ये बदलाव इसके कार्य करने की शैली में हुए। इस दौरान एसीसी की ताकत को कम किया गया, हालांकि एशिया कप की मेजबानी का जिम्मा अभी भी एसीसी के पास ही रखा गया था।

    आईसीसी में जब बदलाव हुए तब तय किया गया कि एशिया कप का फॉर्मेट अब रोटेशनल होगा। जो गाइडलाइंस जारी की गईं तब ये तय गया है कि एक बार ये फॉर्मेट वनडे फॉर्मेट में होगा तो अगली बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इस बात का फैसला एशिया कप के बाद होने वाले आईसीसी इवेंट के आधार पर किया जाएगा।

    यानी अगर एशिया कप के कुछ महीनों बाद या अगले साल वनडे वर्ल्ड कप है तो ये टूर्नामेंट 50 ओवरों का होगा। वहीं अगर टी20 वर्ल्ड कप है तो एशिया कप भी इसी फॉर्मेट में खेला जाएगा। ये फैसला इसलिए किया गया था ताकि एशिया की टीमों को वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए एक बड़ा मंच मिल जाए। इसी कारण 2016 में एशिया कप पहली बार टी20 फॉर्मेट में हुआ था क्योंकि कुछ ही महीने बाद भारत की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप होना था।

    तीसरी बार होगा टी20 एशिया कप

    2016 में पहली बार एशिया कप क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में खेला गया था। इसके बाद 2018 में वनडे में खेला गया था क्योंकि 2019 में वनडे वर्ल्ड कप था। 2022 में भी एशिया कप टी20 फॉर्मेट मेंखेला गया। 2025 में ये तीसरी बार है जब इस टूर्नामेंट का आयोजन इस फॉर्मेट में हो रहा है।

    यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने लंदन से किसे भेजा अपने फिटनेस टेस्ट का स्कोर? न क्रिकेटर न ही बीसीसीआई से है इस शख्स का ताल्लुक

    यह भी पढ़ें- BCCI ने कमाई के मामले में तोड़ा बंपर रिकॉर्ड, पांच साल में 14, 627 करोड़ की हुई इनकम

    comedy show banner
    comedy show banner