Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली ने लंदन से किसे भेजा अपने फिटनेस टेस्ट का स्कोर? न क्रिकेटर न ही बीसीसीआई से है इस शख्स का ताल्लुक

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 12:14 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का लंदन में फिटनेस टेस्ट हुआ था। अपने इस टेस्ट का स्कोर विराट ने एक खास इंसान को भेजा जिसका क्रिकेट या बीसीसीआई से कोई ताल्लुक नहीं है। इस शख्स ने खुद इस बात का खुलासा किया है और कोहली की तारीफ की है।

    Hero Image
    विराट कोहली ने लंदन में दिया था अपना फिटनेस टेस्ट

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का लंदन में फिटनेस टेस्ट हुआ था। ये फिटनेस टेस्ट बीसीसीआई ने कराया था। टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों ने बेंगलुरू स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ये टेस्ट किया था, लेकिन कोहली चूंकि लंदन में थे इसलिए उनका वहां हुआ था। विराट कोहली ने लंदन से एक खास शख्स को अपना फिटनेस टेस्ट स्कोर भेजा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैरानी की बात ये है कि जिस शख्स को विराट ने अपने फिटनेस टेस्ट का स्कोर भेजा वो न ही क्रिकेटर है और न ही उसका बीसीसीआई से कोई ताल्लुक है। हालांकि, विराट के लंदन में फिटनेस टेस्ट देने की काफी आलोचना की गई थी। कई लोगों ने इसे लेकर बीसीसीआई पर जमकर गुस्सा निकला था और कहा था कि जब सभी खिलाड़ी बेंगलुरू आकर सीजन से पहले फिटनेस टेस्ट दे रहे हैं तो कोहली को क्यों नहीं बुलाया गया।

    कौन है ये शख्स

    कोहली ने फिटनेस टेस्ट पास तो किया और इसका स्कोर भी भेज दिया, लेकिन जिसे भेजा उसका क्रिकेट टीम और बीसीसीआई से कोई नाता नहीं है। कोहली ने जिसे फिटनेस टेस्ट का स्कोर भेजा वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय फुटबॉल टीम के दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री हैं। सुनील छेत्री ने खुद इस बात की जानकारी दी है। कोहली और छेत्री की दोस्ती काफी गहरी मानी जाती है।

    इंडिया टुडे ने छेत्री के हवाले से लिखा है, "कुछ दिन पहले कोहली ने मुझे लंदन से उनके एक फिटनेस टेस्ट का स्कोर भेजा। ये काफी शानदार है। इस तरह के लोगों को जानना बहुत अच्छा होता है। अपने बुरे दिनों में आप ऐसे लोगों के बारे में सोचते हैं और कहते हैं कि चलो मेहनत करते हैं। जब आप टॉप पर होते हैं तो हर कोई विराट कोहली और रोनाल्डो होना चाहता है।"

    ऑस्ट्रेलिया सीरीज से होगी वापसी

    विराट कोहली टी20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। अब वह सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हैं। भारत को इसी साल अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है और वनडे सीरीज खेलनी है। कोहली इस सीरीज से वापसी करेंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि ये सीरीज कोहली और रोहित शर्मा की आखिरी सीरीज होगी और इसके बाद वह संन्यास ले लेंगे।

    यह भी पढ़ें- BCCI ने कमाई के मामले में तोड़ा बंपर रिकॉर्ड, पांच साल में 14, 627 करोड़ की हुई इनकम

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: दुबई में लगे संजू सैमसन के नारे, फैंस की कतार देख गए हैरान रह गए टीम इंडिया के साथी, सूर्यकुमार ने लिए मजे

    comedy show banner
    comedy show banner