Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच पर आखिरकार BCCI ने तोड़ चुप्पी, सचिव ने बताया खेलने का असली कारण
एशिया कप 2025 का काउंट डाउन जारी है। 9 सितंबर से टूर्नामेंट का श्रीगणेश होगा। वहीं 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच टक्कर होगी। इस मैच का लगातार विरोध हो रहा है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों को मार डाला था। पूर्व क्रिकेटर से लेकर फैंस तक इस मुकाबले पर नाराजगी जता चुके हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 का काउंट डाउन जारी है। 9 सितंबर से टूर्नामेंट का श्रीगणेश होगा। वहीं 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच टक्कर होगी। इस मैच का लगातार विरोध हो रहा है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों को मार डाला था। पूर्व क्रिकेटर से लेकर फैंस तक इस मुकाबले पर नाराजगी जता चुके हैं।
सचिव ने दी जानकारी
इस पूरे मामले पर अब बीसीसीआई ने चुप्पी तोड़ी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने हाल ही में जारी नीति का हवाला देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने किसी भी ऐसे देश के खिलाफ मल्टीनेशनल टूर्नामेंटों में भाग लेने पर प्रतिबंध नहीं लगाया है, जिसके भारत के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध नहीं हैं।
सरकार के नियम का दिया हवाला
अगस्त में केंद्र सरकार ने खेल आयोजनों में भारतीय एथलीटों और पाकिस्तानी एथलीटों के बीच प्रतिस्पर्धा से संबंधित अपनी नीति में संशोधन किया। नए दिशानिर्देशों के अनुसार, भारत को मल्टीनेशनल आयोजनों में भाग लेने की अनुमति होगी, लेकिन वह शत्रु देशों के साथ द्विपक्षीय सीरीज से परहेज करना जारी रखेगा।
सरकार की बात का पलान करेगा
ANI से बातचीत में देवजत सैकिया ने कहा, "जहां तक बीसीसीआई के दृष्टिकोण का सवाल है, हमें केंद्र सरकार द्वारा औपचारिक रूप से तय की गई हर बात का पालन करना होगा। हाल ही में, हमारी नीति किसी भी मल्टीनेशनल या इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारत की भागीदारी के संबंध में स्पष्ट रूप से कहती है कि केंद्र सरकार द्वारा उन देशों के साथ खेलने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है जो भारत के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध नहीं रखते हैं। इसलिए भारत को किसी भी मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में सभी मैच खेलने होंगे।"
यह मल्टीनेशनल इवेंट है
सैकिया ने कहा, "एशिया कप एक मल्टीनेशनल टूर्नामेंट है, जिसमें एशियाई महाद्वीप के देश शामिल होते हैं, इसलिए हमें इसमें भाग लेना ही होगा। इसी तरह किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में, चाहे उसमें कोई ऐसा देश शामिल हो जिसके भारत के साथ अच्छे संबंध न हों, हमें खेलना ही होगा। जहां तक द्विपक्षीय संबंधों का सवाल है, हम किसी भी शत्रुतापूर्ण देश के खिलाफ नहीं खेलेंगे।"
नीति का पालन कर रहे
उन्होंने कहा, "हम भारत सरकार के युवा एवं खेल विकास विभाग द्वारा बनाई गई नीति का पालन कर रहे हैं। हम जिस नीति का पालन कर रहे हैं, वह पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई नीति के अनुरूप है। इसके लिए बीसीसीआई को ऐसा करना होगा। हम इस नीति का पालन करके बहुत खुश हैं। यह नीति बहुत अच्छी तरह से बनाई गई है, जिसमें न केवल क्रिकेट, बल्कि अन्य खेलों को भी ध्यान में रखा गया है।"
सैकिया ने कहा, "अगर आपको लगता है कि यदि भारत एशियाई क्रिकेट परिषद या आईसीसी द्वारा आयोजित किसी मल्टीनेशनल टूर्नामेंट का बहिष्कार करता है, या यदि आप कोई अन्य खेल लेते हैं। मान लीजिए फीफा टूर्नामेंट या एएफसी टूर्नामेंट या कोई अन्य, बहुराष्ट्रीय टीमों से जुड़ा एथलेटिक टूर्नामेंट। भारत किसी विशेष देश के साथ नहीं खेल रहा है, तो भारतीय महासंघ के खिलाफ प्रतिबंध हो सकते हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।