Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुबई जाकर Ind Vs PaK मैच देखने के लिए खर्च करने होंगे मात्र इतने रुपये, शेखों के शहर में इतने में मिलेगा होटल

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 12:08 PM (IST)

    IND vs PAK Match Ticket Price एशिया कप की टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है। अगर आप भारत और पाकिस्तान का मैच देखने के लिए दुबई जाना चाहते हैं तो आपको पहले टिकट बुक करनी होगी। अगर आपको इंडिया और पाकिस्तान का मैच देखना है तो आपको 7 मैचों के लिए टिकट खरीदना होगा।

    Hero Image
    दुबई की सैर, IND VS PAK मैच देखने के लिए बस इतना करना होगा खर्च

    नई दिल्ली। IND vs PAK Match Ticket Price: 9 सितंबर से एशिया कप (Asia Cup 2025) की शुरुआत हो रही है। इस बार इसका आयोजन UAE में हो रहा है। एशिया की 8 टॉप टीमें इस टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। भारत और पाकिस्तान की टीम एक ही ग्रुप में है। दोनों के बीच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय दर्शक दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित और विराट (Rohit Sharma and Virat Kohli) को नहीं देख पाएंगे। क्योंकि दोनों इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन फिर भी भारतीय दर्शक दुबई में मैच देखने जाएंगे। अगर आप भी दुबई घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं और पैंसों की हिसाब लगा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। हम आपको बताएंगे कि कैसे आप कम खर्च में दुबई (Dubai Trip Cost) की सैर भी कर सकते हैं और Ind Vs Pak का Live मैच स्टेडियम में जाकर देख सकते हैं।

    दुबई जाने के लिए कितने में आएगा फ्लाइट टिकट?

    14 सितंबर को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने के लिए अगर आप दुबई जाने की प्लानिंग कर रहे हैं और 13 सितंबर को दिल्ली से फ्लाइट पकड़ना चाहते हैं तो आपके पास कई विकल्प हैं। आपको दिल्ली से अलग-अलग कंपनियों की फ्लाइट मिल सकती है। मैच की वजह से फ्लाइट की टिकट थोड़ी महंगी है। लेकिन मैच का टिकट ग्रुप में मिल रहा है। ऐसे में आपको उस हिसाब से प्लान करना होगा। यानी सिंगल मैच के लिए आपको टिकट नहीं मिलेगा।

    दुबई जाने के लिए Emirates, Air India और Indigo का भाड़ा 11 से 13 दिसंबर के लिए औसतन 20 हजार रुपये है। और अगर आप 16 से 18 सितंबर के बीच वापसी करते हैं तो भी औसतन भाड़ा इतना ही है। यानी आपको दुबई आने-जाने के लिए 30 से 40 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे। जिन्होंने पहले से ही टिकट कर रखी है उन्हें सस्ती टिकट मिली होगी।

    दुबई में कितने में मिलेगा होटल?

    दुबई में आपको ठहरने के लिए एक से एक सस्ते और एक से एक महंगे होटल मिलेंगे। आप अपने बजट के हिसाब से होटल ले सकते हैं। अगर 13 सितंबर को पहुंचते हैं और 4 दिन तक स्टे करते हैं तो आपको होटल वाले डिस्काउंट भी दे सकते हैं। वैसे यहां आपको 2 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक के होटल मिल सकते हैं। ऐसे में आप अपने बजट के हिसाब से होटल का चुनाव कर सकते हैं।

    बुर्ज खलीफा देखने के लिए खरीदना होगा टिकट

    दुबई पहुंचने पर आप बुर्ज खलीफा का भी दीदार कर सकते हैं। बुर्ज खलीफा में अलग-अलग बिल्डिंग तक जाने के लिए अलग-अलग टिकट प्राइस है। आमतौर पर नॉन-प्राइम ऑवर्स में 124वीं/125वें फ्लोर तक पहुँच के लिए लगभग ₹3,500 से शुरू होती हैं, और प्राइम ऑवर्स या 148वीं मंजिल पर "एट द टॉप स्काई" जैसी ऊँची मंजिल तक पहुँच के लिए ₹15,000 या उससे ज्यादा तक जाती हैं।

    कितने में मिल रहा Ind Vs Pak मैच का टिकट?

    14 सितंबर के ग्रुप-स्टेज मुकाबले के लिए सीमित संख्या में टिकट की बुकिंग 2 सितंबर की शाम 5 बजे से ही शुरू हो गई है। इनकी कीमत 50 से 350 दिरहम के बीच थी। लेकिन अभी तक इस मैच के टिकट पूरे नहीं बिक पाए हैं। क्योंकि अगर दर्शकों को Ind Vs Pak मैच देखना है तो उन्हें 7 मैचों का पैकेज लेना होगा।

    इन 7 मैचों के पैकेज में भारत बनाम पाकिस्तान मैच, Ind Vs UAE के मैच के साथ B1-B2, A1-A2, A1-B2, A1-B1 और फाइनल मुकाबला भी शामिल है। सबसे सस्ते पैकेज की कीमत 33 हजार 600 रुपये है। वहीं, सबसे महंगे पैकेज की कीमत 3 लाख 12 हजार रुपये है। यानी अगर आपको Asia Cup 2025 में इंडिया का मैच देखना है तो 7 मैचों के लिए भुगतान करना होगा।

    बुर्ज खलीफा से कितनी है दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की दूरी?

    दुबई पहुंचने के बाद अगर आप सबसे पहले बुर्ज खलीफा की सैर करते हैं और फिर यहां से दुबई स्टेडियम जाना चाहते हैं तो आपको 27 किलोमीटर की दूरी कवर करनी पड़ेगी। यानी बुर्ज खलीफा से स्टेडियम की दूरी 27 किलोमीटर है।

    अब आप हिसाब लगा सकते हैं कि अगर आपको दुबई जाकर भारत और पाकिस्तान का मैच देखना चाहते हैं तो आपको कितने रुपये खर्च करने पडेंगे। 

    यह भी पढ़ें- 12 हजार कर्मचारियों की छंटनी करने वाली TCS की हुई चांदी, 7 साल के लिए इस कंपनी से हुई ₹5654 करोड़ की डील

    comedy show banner
    comedy show banner