Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2025: पाकिस्तान के 'पांच पांडव' बिगाड़ न दें टीम इंडिया का खेल, हल्के में लेना पड़ सकता है भारी

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 08:22 PM (IST)

    संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप-2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। दो चिर प्रतिद्वंदियों के बीच ये मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा। यूं तो भारत का पलड़ा इस मैच में भारी है लेकिन पाकिस्तान को हल्के में नहीं लिया जा सकता।

    Hero Image
    भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 सितंबर को होंगी आमने-सामने

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप-2025 में मुकाबला खेला जाना है। ये मैच 14 सितंबर को होगा। भारत में इस मैच का विरोध हो रहा है जिसका कारण पहलगाम में हुए आतंकी हमला है। हालांकि, बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि ये मैच होगा। वैसे तो मौजूदा समय में भारतीय टीम पाकिस्तान की तुलना में काफी मजबूत है और हमेशा की तरह इस बार भी उसका पलड़ा भारी माना जा रहा है। फिर टी20 फॉर्मेट में किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है। टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं मिली है। ये दोनों पाकिस्तान के दिग्गज माने जाते हैं, लेकिन हाल के समय में टी20 में वह खराब दौर से गुजर रहे हैं। हालांकि, पाकिस्तान के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो टी20 के लिहाज से भारत के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। हम आपको ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं।

    पाकिस्तान के इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

    हसन नवाज

    हसन नवाज ने इसी साल अपना टी20 डेब्यू किया है और टीम मैनेजमेंट ने उन पर काफी भरोसा जताया है। शुरुआती दो मैचों में तो नवाज खाता तक नहीं खोल पाए थे, लेकिन तीसरे मैच में शतक ठोक उन्होंने अपना टैलेंट दिखाया। 16 टी20 मैचों के बाद उनका स्ट्राइक रेट 174.13 का है। नवाज भारत को परेशानी में डाल सकते हैं।

    सैम अयूब

    बाबर आजम के बाद पाकिस्तान क्रिकेट का नया सितारा माने जा रहे सैम अयूब पर भी सभी की नजरें रहेंगी। इस बल्लेबाज ने अभी तक भारत के खिलाफ टी20 मैच नहीं खेला है। पाकिस्तान के लिए वह 38 टी20 मैच खेल चुके हैं जिनमें 138.73 का स्ट्राइक रेट से 788 रन बनाए हैं। सैम में काबिलियत है कि वह किसी भी गेंदबाजी अटैक के सामने कोहराम मचा सकते हैं। वह पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर भी हैं।

    मोहम्मद हारिस

    मोहम्मद हारिस एक और ऐसे बल्लेबाज हैं जो भारत को परेशानी में डाल सकते हैं। बाबर और रिजवान के टी20 में से जाने के बाद से हारिस को ऊपरी क्रम में काफी मौके मिल रहे हैं। इसी साल बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने शतक जमाया था। हालांकि, इसके बाद से वह फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

    सूफियान मुकीम

    एशिया कप संयुक्त अरब अमिरात में खेला जाना है जहां सूफियान मुकीम की गेंदबाजी पाकिस्तान के लिए असरदार साबित हो सकती है। यूएई में स्पिनरों का बोलबाला रहता है और मुकीम अपनी फिरकी से कमाल कर सकते हैं। मुकीम को अभी तक टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले है और वह भारत के खिलाफ भी ज्यादा नहीं खेले हैं। ऐसे में एक अनजान स्पिनर होने के नाते वह भारत के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।

    अबरार अहमद

    दाएं हाथ के इस स्पिनर ने चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में शुभमन गिल को एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर सभी को हैरान कर दिया था। गिल को आउट करने के बाद उन्होंने जो किया था उसने अबरार को और ज्यादा सुर्खियों में ला दिया था। एक बार फिर सभी की नजरें उनकी स्पिन पर रहेंगी।

    यह भी पढ़ें- एबी डिविलियर्स नहीं मानते विराट कोहली को बेस्ट, टॉप-5 क्रिकेटरों में नहीं दी किंग को जगह, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

    यह भी पढ़ें- कहां हैं विराट कोहली, क्या नहीं देंगे फिटनेस टेस्ट? गैरमौजूदगी उठा रही है कई सारे सवाल

    comedy show banner