Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घरों की बिक्री में आया उछाल, जनवरी से सितंबर के बीच 87 प्रतिशत बढ़ी सेल

    By AgencyEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Sun, 02 Oct 2022 10:28 PM (IST)

    लाकडाउन की वजह से वर्ष 2020 में आवास बिक्री घटकर 138344 इकाई रह गई थी। दिल्ली-एनसीआर में घरों की बिक्री जनवरी-सितंबर में दोगुने से अधिक होकर 49138 इकाई हो गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 22478 इकाई थी।

    Hero Image
    2021 की जनवरी-सितंबर की अवधि में आवास बिक्री 1,45,651 इकाई की रही थी।

    नई दिल्ली, प्रेट्र। देश के सात प्रमुख शहरों में इस साल जनवरी-सितंबर के दौरान घरों की बिक्री 87 प्रतिशत बढ़कर 2,72,709 इकाई पर पहुंच गई। एनाराक की रिपोर्ट के अनुसार, मजबूत मांग के साथ इस अवधि की आवासीय बिक्री कोरोना की शुरुआत से पहले वर्ष 2019 में हुई कुल बिक्री से अधिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनवरी-सितंबर की अवधि में आवास बिक्री

    2021 की जनवरी-सितंबर की अवधि में आवास बिक्री 1,45,651 इकाई की रही थी। संपत्ति सलाहकार एनाराक प्रमुख आवास ब्रोकरेज कंपनियों में से एक है। कंपनी देश के सात प्रमुख शहरों यानी दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर), चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे की प्राथमिक बिक्री की निगरानी करती है।

    जनवरी-सितंबर का आंकड़ा

    आंकड़ों के अनुसार, इन सात शहरों में आवास बिक्री इस साल जनवरी-सितंबर के दौरान बढ़कर 2,72,709 इकाई हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1,45,651 इकाई थी। इस कैलेंडर वर्ष में जनवरी-सितंबर का आंकड़ा पूरे 2019 के दौरान बेची गई 2,61,358 इकाइयों से अधिक है।

    वहीं, लाकडाउन की वजह से वर्ष 2020 में आवास बिक्री घटकर 1,38,344 इकाई रह गई थी। दिल्ली-एनसीआर में घरों की बिक्री जनवरी-सितंबर में दोगुने से अधिक होकर 49,138 इकाई हो गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 22,478 इकाई थी। इसके अलावा एमएमआर में बिक्री 48,716 इकाइयों से 67 प्रतिशत बढ़कर 81,315 इकाई हो गई।

    यह भी पढ़ें- पिछले महीने लोगों ने खूब भरवाया डीजल-पेट्रोल, 20.7 प्रतिशत अधिक रही बिक्री

    यह भी पढ़ें- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का आईपीओ लाने की दिशा में सरकार ने उठाया बड़ा कदम, ड्राफ्ट गाइडलाइंस जारी की