Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI: ब्याज दर बढ़ने का लोन की मांग पर असर नहीं, लोन की मांग में तेजी बरकरार

    By Jagran NewsEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Thu, 08 Dec 2022 09:02 PM (IST)

    चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में कर्ज लेने की रफ्तार थोड़ी सुस्त हो सकती है। इस साल मई से आरबीआई ने रेपो रेट में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू किया और गत बुधवार को भी रेट में 35 आधार अंक की बढ़ोतरी की गई।

    Hero Image
    गैर खाद्य कर्ज में लगातार हो रही बढ़ोतरी घरेलू अर्थव्यवस्था में मजबूती का असर

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। बैंक दरों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से कर्ज लेना महंगा होता जा रहा हैं, लेकिन कर्ज की मांग पर इसका असर नहीं दिख रहा है। उल्टा कर्ज की मांग में तेजी दिख रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि अर्थव्यवस्था में हो रहे विकास से कर्ज की मांग कम नहीं हो रही है। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में कर्ज लेने की रफ्तार थोड़ी सुस्त हो सकती है। इस साल मई से आरबीआई ने रेपो रेट में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू किया और गत बुधवार को भी रेट में 35 आधार अंक की बढ़ोतरी की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरबीआई की तरफ से बैंक दर बढ़ाने से विभिन्न प्रकार के कर्ज की ब्याज दरों में मई से लेकर अब तक 2.5 फीसद तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। आरबीआइ के मुताबिक गैर खाद्य कर्ज (नॉन फूड लोन) की दर में लगातार इजाफा हो रहा है। आरबीआइ के आंकड़ों के मुताबिक इस साल जुलाई में गैर खाद्य कर्ज में पिछले साल जुलाई के मुकाबले 15 फीसद की बढ़ोतरी रही। अगस्त में यह बढ़ोतरी दर 16 फीसद, सितंबर में 16.9 फीसद तो अक्टूबर में यह बढ़ोतरी दर 18.3 फीसद की रही। अक्टूबर में औद्योगिक कर्ज में पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले 13.6 फीसद का इजाफा रहा। कृषि व संबंधित लोन से लेकर एमएसएमई लोन में भी बढ़ोतरी जारी है।

    एचडीएफसी की वरिष्ठ अर्थशास्त्री साक्षी गुप्ता कहती हैं, 'कर्ज का सीधा संबंध अर्थव्यवस्था के संपूर्ण विकास से जुड़ा है और अन्य देशों की तुलना में भारतीय अर्थव्यवस्था काफी मजबूत स्थिति में है। ब्याज दर से कर्ज लेने की गति कम प्रभावित होती है।' गुप्ता ने यह भी कहा कि वैसे भी ब्याज दर में बढ़ोतरी का असर एकदम से नहीं दिखता है। अगली तिमाही में कर्ज की दरों पर थोड़ा बहुत असर दिख सकता है।

    Video: Digital Rupee की शुरुआत, काले धन पर होगी पाबंदी? | RBI | E Rupee | Digital Currency

    एसबीआई इकोरैप की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को आरबीआइ की तरफ से बैंक दर में होने वाली बढ़ोतरी से रिटेल व एमएसएमई पर ब्याज के रूप में 68,625 करोड़ रुपए के भार पड़ सकता है। इस बढ़ी हुई लागत की वसूली वे उपभोक्ता से करेंगे जिससे भविष्य में खपत प्रभावित हो सकती है।

    ये भी पढ़ें: IRDAI का प्रस्ताव, कारों के लिए 3 साल और दोपहिया वाहनों को 5 साल तक मिल सकता है बीमा कवर

    SWAMIH Fund: SBI के इस फंड को सरकार से मिली 5000 करोड़ की पूंजी, जानिए किसे होगा इसका फायदा

     

    comedy show banner
    comedy show banner