Income Tax ITR Filing करते वक्त कहीं आप तो नहीं कर रहें ये गलतियां, कैसे करें अपना बचाव; देखें डिटेल
वित्त वर्ष 2024-25 का आईटीआर फाइलिंग (Income Tax ITR Filing Tips) करने की आखिरी तारीख नजदीक आ रही है। ये पहले 31 जुलाई थी जिसे कुछ समय पहले बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दिया गया है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आईटीआर फाइल करते वक्त हमें किन-किन गलतियों से बचाव करना चाहिए।
नई दिल्ली। अगर आप भी हाल फिलहाल में आईटीआर फाइल करने का प्लान बना रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए बड़े काम का हो सकता है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि टैक्सपेयर्स आईटीआर फाइल करते वक्त कौन-कौन सी गलतियां करते हैं।
किन-किन गलतियों से बचें?
अगर आप आईटीआर फाइल कर रहे हैं, तो कुछ गलतियों से अपना बचाव जरूर करें।
इनकम के बारे में संपूर्ण जानकारी न देना
टैक्स फाइल करते वक्त ये जरूरी है कि हम इनकम के बारे में सही-सही जानकारी दें। सैलरी के साथ-साथ अगर आप शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड से लाभ पाते हैं, तो इसके बारे में जानकारी देना जरूरी है। इसके साथ ही अगर सैलरी के अलावा आपकी कहीं और से भी इनकम हो, तो इसके बारे में भी आपको इनकम टैक्स को सूचित करना होगा।
आईटीआर फॉर्म का गलत चुनाव
इनकम टैक्स फाइल करते वक्त ये जरूरी है कि आप सही फॉर्म का चुनाव करें। मौजूदा समय में कई तरह के आईटीआर फॉर्म उपलब्ध है। इनमें ITR-1, ITR-2, ITR-3 और ITR-4 इत्यादि शामिल हैं।
आईटीआर 1- सैलरी
आईटीआर 2- सैलरी + कैपिटल गेन
आईटीआर 3- बिजनेस + कैपिटल गेन
आईटीआर 4- बिजनेस से हुई कमाई
सही आईटीआर फॉर्म का चुनाव करना काफी जरूरी है।
इनकम कैलकुलेशन गलत करना
अगर आप आईटीआर फाइल कर रहे हैं, तो इनकम के बारे में पूरी और सही जानकारी देना बहुत जरूरी है। आईटीआर फाइल करने से पहले ये जरूरी है कि आप इनकम कैलकुलेशन सही तरीके से करें। आप अपनी इनकम कैलकुलेशन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी कर सकते हैं।
ई-वेरिफिकेशन में देरी
आईटीआर फाइल करने के बाद ये जरूरी है कि आप ई-वेरिफिकेशन भी पूरा कर लें। नहीं तो, आपका रिफंड अटक सकता है। ई-वेरिफिकेशन के लिए आप आधार कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट के जरिए पूरा कर सकते हैं। आईटीआर फाइल करना जितना जरूरी है, उतना ही महत्वपूर्ण आईटीआर फाइल करना भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।