Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2000 के बदले नकली करेंसी के धोखे में न आएं, ऐसे पहचानें 100, 200 और 500 रुपये का फर्जी नोट

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Thu, 15 Jun 2023 12:40 PM (IST)

    कोई भी अपने पास नकली नोट नहीं रखना चाहता है लेकिन कई बार जाने-अनजाने हमारे पास नकली नोट आ जाता है जो बिल्कुल ऑरिजनल की तरह दिखाई देता है। आज हम आपको बताएंगे कि आप नकली नोट को कैसे पहचान सकते हैं।

    Hero Image
    Do not get cheated by fake currency, identify fake notes of 100, 200 and 500 rupees

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले महीने जब से 2000 रुपये के गुलाबी नोट को चलन से बाहर किया है, देश में जालसाजों ने 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये के नकली नोट की सप्लाई बढ़ा दी है। आए दिन लोग नकली नोट का शिकार बन रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालसाज अब इतने प्रोफेशनल तरीके से नकली नोट बनाते हैं कि पहली नजर में कोई भी व्यक्ति उस नोट को नहीं पहचान सकता। तो ऐसी स्थिति में आप कैसे अपने पास रखे 100, 200 और 500 रुपये के नोटों में असली और नकली का फर्क कर सकते हैं, आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।

    ऐसे पहचानें 100 रुपये का नकली नोट

    100 रुपये के असली नोट को आप सी थ्रू रजिस्टर के द्वारा पहचान सकते हैं। 100 रुपये के नोट पर यह एक फ्लोरल डिजाइन की तरह होता है, जो वॉटरमार्क के बगल में वर्टिकल बैंड पर बनी होती है। इसपर ‘100’ लिखा होता है, लेकिन आपको यह तब दिखता है जब आप इसे लाइट में देखते है।

    इसके अलावा आप नोट को वॉटरमार्क में हल्के शेड में गांधी जी की तस्वीर को भी देख सकते हैं। यहीं पर आपको

    100 लिखा हुआ भी मिलता है, जिसे थोड़ा टेढ़ा करने पर साफ देखा जा सकता है।

    इसके अलावा आप नोट पर लगे 2mm के सुरक्षा धागे पर भारत और RBI लिखा भी देख सकते हैं। अलग-अलग ऐंगल से देखने पर यह नीले और हरे रंग में दिखाई देता है। इसके अलावा अगर आप मैग्निफाइंग ग्लास से महात्मा गांधी और वर्टिकल बैंड के बीच में देखेंगे तो आपको RBI और 100 लिखा मिलेगा।

    ऐसे पहचानें 200 रुपये का नकली नोट

    200 रुपये के असली नोट में आपको देवनागरी में 200 लिखा होगा। इसके अलावा बीच में महात्मा गांधी की फोटो होगी। असली नोट में आपको माइक्रो लेटर्स में ‘RBI’, ‘भारत’, ‘INDIA’ और ‘200’ लिखा मिलेगा।

    200 रुपये के असली नोट पर आपको सुरक्षा धागा पर ‘भारत’ और RBI लिखा हुआ मिलेगा। नोट के दाईं ओर पर आप Ashoka Pillar emblem बना देख सकते हैं।

    इसके अलावा आप इलेक्‍ट्रोटाइप (200) वॉटरमार्क को भी ध्यान में रख सकते हैं। 200 रुपये के नए नोट में जो नंबर पैनल है ऊपर बाएं तरफ और नीचे दाईं तरफ होते है और ये नंबर छोटे से बढ़ते आकार में प्रिंट हुए होते हैं।

    ऐसे पहचानें 500 रुपये का नकली नोट

    200 रुपये की तरह 500 रुपये के नोट पर भी बीच में महात्मा गांधी की फोटो छपी है और देवनागरी में 500 लिखा है। 500 रुपये के नोट में आपको रंगीन सुरक्षा धागा लगा मिलेगा, जो नोट को झुकाकर देखने पर हरे रंग से नीला रंग का हो जाता है।

    इस नोट पर भी आपको 500 काइलेक्ट्रोटाइप वॉटरमार्क लगा मिल जाएगा। इस नोट में भी आपको दाईं तरफ अशोक स्तम्भ का चिन्ह दिख जाएगा। इस नोट में नेत्रहीन व्यक्तियों के लिए महात्मा गांधी के चित्र और अशोक चिन्ह की उभरी हुई बनी है।