Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hurun’s top Philanthropist List 2023: युवा अरबपतियों में शामिल Zerodha के को-फाउंडर नितिन और निखिल कामथ ने दान किए 110 करोड़ रुपये

    Zerodha के सह संस्थापक नितिन और निखिल कामथ का नाम Hurun’s top Philanthropist List 2023 में शामिल हो गया है। इन्होंने जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय स्थिरता से निपटने वाले एनजीओ को 110 करोड़ रुपये का दान दिया है। वहीं निखिल कामथ देश के युवा करोड़पति है।

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 02 Nov 2023 07:57 PM (IST)
    Hero Image
    निखिल कामथ ने दान किए 110 करोड़ रुपये

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Zerodha के सह संस्थापक नितिन और निखिल कामथ ने जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय स्थिरता से निपटने वाले एनजीओ को 110 करोड़ रुपये का दान दिया है। इस दान के बाद उनका नाम Hurun’s top Philanthropist List 2023 में शामिल हो गया है। आपको बता दें कि इस दान के बाद निखिल कामथ सबसे कम उम्र के दान करने वाले व्यक्ति बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लिस्ट में एचसीएल एंटरप्राइज के चेयरपर्सन शिव नादर और उनके परिवार टॉप पर हैं। इन्होंने 2,042 करोड़ रुपये का दान दिया है। वहीं, नितिन और निखिल कामथ को 12वां स्थान मिला है।

    यह भी पढ़ें- GPF Withdrawal: जीपीएफ से पैसे निकालने के लिए नियमों में हुआ बदलाव, जानिए अब कितनी राशि की कर सकते हैं निकासी और क्या है पात्रता

    निखिल कामथ की संपत्ति

    पिछले साल Hurun India 40 & under self-made rich list 2022' में निखिल सामथ का नाम शामिल हुआ था। इनके पास 17,500 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है। इसके अलावा वह इस साल 'द गिविंग प्लेज' के लिए भारत के सबसे कम उम्र रेहनदाता भी बने। आपको बता दें कि द गिविंग प्लेज की स्थापना बिल गेट्स और वॉरेन बफे द्वारा किया गया था। यह अजीम प्रेमजी, किरण मजूमदार-शॉ, रोहिणी और नंदन नीलेकणि के बाद प्रतिज्ञा लेने वाले चौथे भारतीय हैं।

    द गिविंग प्लेज में आपको अपनी संपत्ति का ज्यादातर हिस्सा का योगदान परोपकारी कार्यों में देना होता है।

    यह भी पढ़ें- Bank Holidays in November 2023: त्योहार के कारण शनिवार, रविवार के अतिरिक्त इस महीने 10 दिन बैंक रहेंगे बंद, चेक करें पूरी लिस्ट

    ज़ेरोधा के सह-संस्थापक ने अपने प्रतिज्ञा पत्र में कहा

    मैं एक युवा परोपकारी के रूप में गिविंग प्लेज में शामिल होने के लिए अपना आभार व्यक्त कर रहा हूं। मैं दुनिया में सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए और अधिक न्यायसंगत समाज बनाने के लिए फाउंडेशन का मूल्य और आकांक्षाओं के अनुरूप है।