Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India's Youngest Billionaire: निखिल कामथ बने देश के सबसे युवा अरबपति, फोर्ब्स की लिस्ट में मिला 40वां स्थान

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Thu, 12 Oct 2023 05:00 PM (IST)

    फोर्ब्स ने आज भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की सूची जारी की। इस सूची में ज़ेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ आधिकारिक तौर पर 37 साल के सबसे कम उम्र के अरबपति हैं। फोर्ब्स की टॉप 100 लिस्ट में निखिल कामथ 40वें स्थान पर थे। नितिन और निखिल कामथ दोनो भाइयों ने जेरोधा की स्थापना साल 2010 में की थी। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

    Hero Image
    नितिन और निखिल कामथ भाइयों की संयुक्त कुल संपत्ति वर्तमान में 5.5 बिलियन डॉलर है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली: फोर्ब्स ने आज ही भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ (Nikhil Kamath) आधिकारिक तौर पर 37 साल के सबसे कम उम्र के अरबपति हैं। फोर्ब्स की टॉप 100 की लिस्ट में निखिल कामथ को 40वां स्थान मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी है संपत्ति?

    नितिन और निखिल कामथ भाइयों की संयुक्त कुल संपत्ति वर्तमान में 5.5 बिलियन डॉलर है। कामथ भाइयों ने साल 2010 में फिनटेक कंपनी जेरोधा (Zerodha) की स्थापना की थी।

    ये भी पढ़ें: Forbes India Richest List 2023: मुकेश अंबानी की बादशाहत कायम, फोर्ब्स की अमीरों की लिस्ट में किया टॉप

    आपको बता दें कि निखिल कामथ ट्रू बीकन (True Beacon) और गृहस (Gruhas) के भी को-फाउंडर हैं। हाल ही में निखिल कामथ ने "WTF Fund" पहल की घोषणा की थी जो उभरते उद्यमियों को फैशन, सौंदर्य और घरेलू ब्रांड जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल करने का अवसर प्रदान करेगा।

    कामथ ने कहा कि इस पहल में उनके साथ फ्यूचर ग्रुप के संस्थापक किशोर बियानी, मेन्सा ब्रांड्स के संस्थापक अनंत नारायणन और हाउस ऑफ एक्स और फिगरिंग आउट पॉडकास्ट के कंटेंट निर्माता और संस्थापक राज शमानी भी शामिल होंगे।

    कामथ ने कहा कि युवा उद्यमियों के लिए एक फंड स्थापित करने का विचार ज़ेप्टो (Zepto) के युवा संस्थापकों आदित पालेचा और कैवल्य वोहरा की कहानी से प्रेरित है।

    फोर्ब्स की लिस्ट में टॉप पर कौन?

    आपको बता दें कि फोर्ब्स की टॉप 100 की लिस्ट में पहले स्थान पर अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी हैं। वहीं हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट से नुकसान होने के बाद गौतम अदाणी दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि एक साल पहले गौतम अदाणी पहले स्थान पर मौजूद थे।

    ये भी पढ़ें: Hurun India Rich List 2023: मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी में सबसे अमीर कौन?

    इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर शिव नादर, चौथे स्थान पर सावित्री जिंदल, पांचवे स्थान पर राधाकिशन दमानी, छठे स्थान पर साइरस पूनावाला, सांतवे स्थान पर हिंदुजा परिवार, आठवें स्थान पर दिलीप सांघवी, नौवें स्थान पर कुमार बिड़ला और दसवें स्थान पर शापूर मिस्त्री और परिवार का नाम शामिल है।