Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badrinath Dham: छोटी बहू संग उद्योगपति मुकेश अंबानी पहुंचे बद्रीनाथ धाम, पांच करोड़ रुपये किए दान

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Thu, 12 Oct 2023 12:28 PM (IST)

    Badrinath Dham रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रमुख व देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी बद्रीनाथ धाम पहुंचे। उनके साथ उनकी छोटी बहू भी दर्शन के लिए पहुंची। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच मुकेश अंबानी बाबा बद्रीनाथ के दर्शन किए। इस मौके पर उन्होंने पांच करोड़ रूपए का दान दिया।

    Hero Image
    उद्योगपति मुकेश अंबानी पहुंचे बदरीनाथ धाम

    जागरण संवाददाता, चमोली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रमुख व देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी गुरुवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच मुकेश अंबानी अपनी छोटी पुत्रवधू राधिका के साथ भगवान के दर्शन किए।

    सुरक्षा के घेरे में मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ धाम की यात्रा की और मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) को पांच करोड़ रूपए की धनराशी दी। उन्होंने चेक के माध्यम से यह धनराशि बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को सौंपा। इस अवसर पर बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार भी उपास्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौंपा पांच करोड़ का चेक

    मुकेश अंबानी और उनकी छोटी बहू ने पांच करोड़ का चेक बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को सौंपा।

    रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

    देश के सबसे अमीर आदमी और उद्योगपति मुकेश अंबानी कड़ी सुरक्षा के बीच बद्रीनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान उनके निजी सुरक्षा गार्ड भी मौजूद रहे।