Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Business Idea: भारत में कैसे खोलें Petrol Pump, ऐसे मिलती है डीलरशिप, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 12:23 PM (IST)

    Business idea भारत में बड़ी संख्या में पेट्रोल पंप (Petrol Pump in India) में हैं। यदि आप भी अपना पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं (How To Open Petrol Pump) तो आपको किसी कंपनी की डीलरशिप लेनी होगी। डीलरशिप के लिए निवेश करना होगा और आपको जमीन भी चाहिए होगी। पेट्रोल की बिक्री पर आपको कमीशन मिलेगी।

    Hero Image
    भारत में पेट्रोल पंप खोलने के लिए मिलती है डीलरशिप

    नई दिल्ली। आज के दौर में अधिक से अधिक लोग नौकरी के बजाय अपना बिजनेस शुरू (Business Idea) करना चाहते हैं। कई लोग पैसों की तंगी की वजह से और कुछ लोग अच्छा आइडिया न होने के चलते अपना बिजनेस शुरू नहीं कर पाते। यहां हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया की जानकारी देंगे, जिसमें तगड़ी कमाई होगी। ये है पेट्रोल पंप डीलरशिप (Petrol Pump in India)। यहां हम आपको भारत में पेट्रोल पंप खोलने (How To Open Petrol Pump in India) यानी उसकी डीलरशिप हासिल करने का तरीका बताएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें - इस शख्स ने 3 साल में कर दिया पैसा डबल, Mutual Fund में बिखेरता है जलवा, भारत में बन चुका नंबर 1

    कौन देता है पेट्रोल पंप खोलने का मौका

    गौरतलब है कि कई ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) पेट्रोल पंप डीलरशिप (Petrol Pump Dealership) ऑफर करती हैं। इनमें इंडियन ऑयल (IOCL) के अलावा भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) भी शामिल हैं।

    पेट्रोल पंप खोलने में कितना पैसा लगेगा (Petrol Pump Dealership Investment)

    पेट्रोल पंप खोलने के लिए ठीक-ठाक निवेश करना पड़ेगा। पेट्रोल पंप की डीलरशिप आपको कम से कम 15 लाख रु में मिलेगी, जबकि ये राशि 35 लाख रु तक जा सकती है। असल में ग्रामीण और शहरी इलाकों में पेट्रोल पंप डीलरशिप अलग-अलग रेट के हिसाब से तय होती है।

    ध्यान रहे कि इसमें जमीन का रेट शामिल नहीं है। यानी आपको जमीन अलग से चाहिए।

    जमीन कितनी होनी चाहिए

    पहली बात कि यदि आपके पास पेट्रोल पंप खोलने के लिए जमीन नहीं भी है तो लीज पर लेकर भी आपका काम हो जाएगा। दूसरी चीज कि पेट्रोल पंप के लिए कम से कम जमीन 800-1200 वर्ग मीटर चाहिए होगी।

    कैसे कर सकते हैं आवेदन

    यदि आप इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप की डीलरशिप के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर We Are Listening सेक्शन में Cotact Us ऑप्शन में जाएं। वहां नीचे आपको Business Enquiries ऑप्शन पर क्लिक करके सारी जानकारी मिल जाएगी।

    एचपी या BPCL की डीलरशिप के लिए आप 'पेट्रोल पंप डीलर चयन' साइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।

    आपके पास होने चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स

    • जो कागजात आपके पास होने चाहिए, उनमें आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड के अलावा बर्थ सर्टिफिकेट (या आयु प्रमाण का कोई प्रूफ) चाहिए
    • आपके पास अपनी जमीन या लीज पर ली हुई जमीन के कागजात हों
    • वहीं म्यूनिसिपल कॉरपॉरेशन और अन्य अथॉरिटी से मंजूरी से संबंधित डॉक्यूमेंट्स
    • इनके अलावा आपको बैंक स्टेटमेंट, इनकम टैक्स के डॉक्यूमेंट्स और पर्यावरण से जुड़ी मंजूरी सर्टिफिकेट भी चाहिए

    किस तरह होती है कमाई

    पेट्रोल पंप की डीलरशिप पर आपकी कमाई पेट्रोल की बिक्री पर निर्भर है। हर लीटर पेट्रोल की बिक्री पर आपको 5 रु तक की कमीशन मिलेगी। यही कमीशन आपका प्रॉफिट होगा।