Mutual Fund: ये शख्स है भारत का सबसे बड़ा फंड मैनेजर, संभालता है ₹3.90 लाख करोड़ का 'खजाना', निवेशकों को भी कराया तगड़ा फायदा
म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) उद्योग में शानदार रिटर्न के साथ तेजी से वृद्धि हो रही है। कई योजनाएं हैं जिन्होंने पिछले 5 वर्षों में 20% से अधिक का रिटर्न ...और पढ़ें

नई दिल्ली। भारत की म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) इंडस्ट्री लगातार ग्रोथ हासिल कर रही है। इसकी कुछ बड़ी वजह हैं, जिनमें अधिकतर स्कीमों से मिलने वाला शानदार रिटर्न है। कई स्कीम ऐसी हैं, जिन्होंने बीते 5 सालों में सालाना 20 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। पर क्या आप जानते हैं कि कोई स्कीम कितना अच्छा परफॉर्म करेगी, ये इस बात पर भी निर्भर है कि उस स्कीम का फंड मैनेजर (Fund Manager) कौन है। फंड मैनेजर जितना अनुभवी होगा और जितने सटीक फैसले लेने वाला होगा, स्कीम के अच्छा रिटर्न देने की उम्मीद उतनी अधिक होगी।
भारत में कई फंड मैनेजर काफी चर्चित हैं। यहां हम आपको उस फंड मैनेजर की जानकारी, जो सबसे ज्यादा राशि को मैनेज करता है।
ये भी पढ़ें - Stocks To Buy: SBI और DLF के शेयर भर देंगे झोली ! मिल सकता है तगड़ा रिटर्न, चेक करें Target
ये हैं भारत के फंड मैनेजर नंबर 1
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) के लिहाज से भारत के सबसे बड़े फंड मैनेजर (Lartgest Fund Manager in India) हैं मनीष बांठिया (Manish Banthia)। एसेट अंडर मैनेजमेंट म्यूचुअल फंड की वो राशि होती है, जो कोई कंपनी या फंड मैनेजर संभाल रहा है यानी उसे अपने हिसाब से निवेश कर रहा है।
स्टॉक एज के अनुसार मनीष बांठिया इस समय 3,90,726 करोड़ रु की राशि मैनेज कर रहे हैं।
किस कंपनी के साथ जुड़े हैं बांठिया
बांठिया करीब 20 साल (अक्टूबर 2005) से ICICI Prudential AMC से जुड़े हुए हैं और फिलहाल कंपनी में चीफ इंवेस्टमेंट ऑफिसर (CIO) - फिक्स्ड इनकम के पद पर हैं। बांठिया की एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने B.Com के बाद MBA किया है। साथ ही वे एक चार्टेड अकाउंटेंट (CA) भी हैं।
ICICI Prudential AMC से पहले बांठिया आदित्य बिड़ला नुवो लिमिटेड (मई 2005 से अक्टूबर 2005 तक) और आदित्य बिड़ला मैनेजमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (मई 2004 से मई 2005 तक) में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
कैसा परफॉर्म कर रहे हैं बांठिया द्वारा मैनेज्ड फंड
ICICI Direct पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक बांठिया आईसीआईसीआई प्रू रेगुलर गोल्ड सेविंग्स फंड (ICICI Pru Regular Gold Savings Fund), आईसीआईसीआई प्रू सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड (ICICI Pru Silver ETF Fund of Fund) और आईसीआईसीआई प्रू इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव एफओएफ (ICICI Pru Income plus Arbitrage Active FOF) जैसे फंड मैनेज कर रहे हैं। इन फंड्स ने बीते 3 सालों में क्रमश: 23.51%, 24.80 और 12.30 फीसदी रिटर्न दिया है।
इनमें सालाना 24.80 फीसदी रिटर्न देने वाले फंड (ICICI Pru Silver ETF Fund of Fund) ने 3 साल में निवेशकों का पैसा (Lumpsum) करीब दोगुना कर दिया होगा।
ये फंड्स भी कर रहे अच्छा परफॉर्मेंस
बांठिया द्वारा प्रबंधित ICICI Pru Regular Savings Fund ने बीते 3 साल में सालाना 10.95 फीसदी और 5 सालों में सालाना 10.45 फीसदी रिटर्न दिया है। बाकी उनके कई ऐसे फंड्स हैं, जो सालाना 7 से 9 फीसदी तक रिटर्न दे रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।