Unclaimed Deposits: अगर आपको भी करना है बेनामी बैंक जमा पर दावा तो तुरंत करें ये काम, जानिए क्या हैं इसके नियम

अनक्लेम्ड डिपॉजिट को लेकर आपके मन में कई तरह के सवाल होंगे। बहुत से खाताधारक दावा न की गई जमा राशि पर खुद को उत्तराधिकारी घोषित करने की तैयारी में है। आइए जानते हैं नॉमिनी या कानूनी उत्तराधिकारी अनकलेम्ड डिपॉजीट के लिए दावा कैसे कर सकता है।