Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालिक ने ही बेच दिए 3300 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी, 7% तक लुढ़के Hidustan zinc के शेयर; क्या ये निवेश का मौका?

    Hindustan Zinc Share Price Today हिंदुस्तान जिंक के शेयर ब्लॉक डील के बाद 7 फीसदी तक टूट गए। हालांकि इस डील में शामिल बायर्स और सेलर्स की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। इससे पहले खबरें थी कि कंपनी का प्रमोटर वेदांता ग्रुप ब्लॉक डील के जरिए हिंदुस्तान जिंक में 1.6% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा है।

    By Chandrashekhar Gupta Edited By: Chandrashekhar Gupta Updated: Wed, 18 Jun 2025 11:26 AM (IST)
    Hero Image
    हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में गिरावट आई।

    नई दिल्ली। मशहूर मेटल कारोबारी अनिल अग्रवाल के स्वामित्व वाली कंपनी हिंदुस्तान जिंक के शेयर एक बड़ी ब्लॉक डील के चलते शुरुआती कारोबार में 7 फीसदी तक गिर गए। कंपनी के प्रमोटर वेदांता ग्रुप ने ब्लॉक डील के जरिए हिंदुस्तान जिंक में 1.6% हिस्सेदारी बेच दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज सुबह 7.2 करोड़ के शेयरों को लेकर ब्लॉक डील हुई, जिसकी वैल्यू 3323 करोड़ रुपये रही। यह डील शेयरों पर 10 फीसदी के डिस्काउंट प्राइस के साथ हुई।

    Hindustan zinc में सरकार की बड़ी हिस्सेदारी

    एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, मार्च तिमाही के आखिरी तक वेदांता के पास हिंदुस्तान जिंक में 63.42% हिस्सेदारी थी। वहीं, सरकार ने भी 25% से अधिक हिस्सेदारी बरकरार रखी, जबकि बाकी शेयर एलआईसी और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के पास थे, जिसके चलते पब्लिक होल्डिंग बहुत लिमिटेड थी। रिटेल इन्वेस्टर्स का इस कंपनी में कुल स्टैक 2.5% है।

    ये भी पढ़ें- बड़े दिनों के बाद इंडसइंड बैंक के शेयरों में 5% की तेजी, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट से खुश निवेशक, देखें टारगेट प्राइस

    हिंदुस्तान जिंक बोर्ड ने जिंक, लेड और सिल्वर के लिए अपनी प्रोडक्शन कैपिसिटी को डबल करने के लिए प्राइमरी प्लान्स को हरी झंडी दे दी है। इस विस्तारीकरण के साथ कंपनी रिफाइनिंग मेटल कैपिसिटी को 250 किलोटन प्रति वर्ष तक बढ़ाएगी। कंपनी ने इसके साथ ही अपनी माइनिंग और मिलिंग क्षमताओं में भी वृद्धि को मंजूरी दी है। इस पूरी परियोजना लगभग ₹12,000 करोड़ का अनुमानित निवेश होगा, और 3 साल के अंदर इसके पूरा होने की उम्मीद है।

    ये भी पढ़ें- 6400 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही भागे तार बनाने वाली कंपनी के शेयर, निवेशकों को हर स्टॉक पर हुआ 150 रुपये का फायदा

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)