Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6400 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही भागे तार बनाने वाली कंपनी के शेयर, निवेशकों को हर स्टॉक पर हुआ 150 रुपये का फायदा

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 09:49 AM (IST)

    Polycab India Share Price इलेक्ट्रिकल वायर और अन्य प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड को बीएसएनएल से 6447 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है जो भारतनेट प्रोजेक्ट से जुड़ा है। 17 जून को कंपनी ने इसकी जानकारी दी इसके बाद आज कंपनी के शेयर सुबह खुलते ही ढाई फीसदी तक उछल गए हैं।

    Hero Image
    पॉलीकैब इंडिया के शेयरों में तेजी आई।

    नई दिल्ली। शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुले और कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। लेकिन, इस बीच चुनिंदा शेयरों में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। बीएसएनल से 6447.54 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद पॉलीकैब इंडिया के शेयर (Polycab India Share Price) ढाई फीसदी की तेजी के साथ खुले और प्रति शेयर भाव 150 रुपये बढ़ गया। 17 जून को बाजार बंद होने के बाद आई खबर के चलते आज पॉलीकैब इंडिया के शेयर 6200 रुपये पर खुले और 6229 का हाई लगा दिया। फिलहाल, यह शेयर डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 6103 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉलीकैब इंडिया का दमदार रिटर्न

    पॉलीकैब इंडिया के शेयरों का परफॉर्मेंस पिछले एक साल से काफी खराब रहा, क्योंकि स्टॉक ने 15 फीसदी तक नेगेटिव रिटर्न दिया है। लेकिन, लंबी अवधि में इस कंपनीके शेयरों ने निवेशकों को काफी पैसा बनाकर दिया है।

    पिछले 5 साल में पॉलीकैब इंडिया के शेयरों ने 660% रिटर्न दिया है यानी इस अवधि में निवेशकों का पैसा 6 गुना से ज्यादा कर दिया है। इस कंपनी के शेयर साल 2019 में मार्केट में लिस्ट हुए थे।

    भारतनेट प्रोजेक्ट के लिए मिला बड़ा ऑर्डर

    इलेक्ट्रिकल वायर और अन्य प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार (16 जून) को बताया कि उसने कर्नाटक, गोवा और पुडुचेरी में भारतनेट प्रोजेक्ट के लिए परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में काम करने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के साथ 6,447.54 करोड़ रुपये का करार किया है।

    ये भी पढ़ें- IPO News: आज खुलेगा ये कमाल का आईपीओ, 25 रुपये पहुंचा GMP, यहां पढ़ें अलॉटमेंट से लेकर प्राइस बैंड तक सारी जानकारी

    यह एग्रीमेंट, संशोधित भारतनेट कार्यक्रम के पैकेज 4 का हिस्सा है, जिसमें मिडिल-माइल नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर के डिजाइन, सप्लाई, प्रोडक्शन, स्थापना, संचालन और रखरखाव जैसे काम को शामिल किया गया है। इस पूरे प्रोजेक्ट को 3 साल की समय सीमा में पूर्ण करना है, जिसमें कई चरण शामिल हैं। इसके बाद मेंटनेंस अवधि 10 साल की होगी।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)