IPO News: आज खुलेगा ये कमाल का आईपीओ, 25 रुपये पहुंचा GMP, यहां पढ़ें अलॉटमेंट से लेकर प्राइस बैंड तक सारी जानकारी
Arisinfra Solutions आज अपना IPO शुरू करने जा रहा है। ये Arisinfra के नाम से लिस्ट होगा। कल से ही ये आईपीओ निवेशकों के बीच अपने GMP के चलते चर्चा में बना हुआ है। सुबह 8.42 बजे ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का जीएमपी (Arisinfra Solutions IPO GMP) 25 रुपये दर्ज किया गया है।

नई दिल्ली। Arisinfra Solutions IPO का आज सब्सक्रिप्शन सुबह 10 बजे से खुलने जा रहा है। ये 20 जून को बंद होगा। ये एक मेनबोर्ड कैटेगरी का आईपीओ है। कल से ही निवेशकों की नजर इस आईपीओ पर टिकी हुई है। इसका कारण इस आईपीओ का जीएमपी है।
सुबह 8.47 बजे ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का जीएमपी (Arisinfra Solutions IPO GMP) 25 रुपये दर्ज किया गया है। आइए इस आईपीओ के बारे में कुछ बेसिक जानकारी जान लेते हैं।
Arisinfra Solutions IPO डिटेल
- प्राइस बैंड- 210 रुपये से 222 रुपये
- लॉट साइज- 67 शेयर्स
- न्यूनतम निवेश- 14,874 रुपये
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 210 रुपये से 222 रुपये (Arisinfra Solutions IPO Price Band) है। वहीं इसका लॉट साइज 67 शेयर्स (Arisinfra Solutions IPO lot Size) का है। इसमें आप 14,874 रुपये न्यूनतम निवेश कर सकते हैं।
कंपनी ये आईपीओ जारी कर 499.60 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें अधिकतम 1,93,362 रुपये या 13 लॉट साइज तक निवेश किया जा सकता है।
कौन है Registrar?
इस आईपीओ का Registrar (Arisinfra Solutions IPO Registrar) MUFG Intime Private limited होने वाले हैं।
कब होगी अलॉटमेंट?
Arisinfra Solutions IPO की अलॉटमेंट 23 जून को हो सकती है। किसी भी आईपीओ का अलॉटमेंट होते ही एक हफ्ते के अंतराल में लिस्टिंग हो जाती है।
इस IPO का भी खुलेगा सब्सक्रिप्शन
Arisinfra Solutions IPO के अलावा आज Influx Healthtech का आईपीओ भी आज शुरू होने जा रहा है। ये आईपीओ भी 20 जून को बंद हो जाएगा। ये एक एसएमई कैटेगरी का आईपीओ होने वाला है। इसका प्राइस बैंड (Influx Healthtech Price Band) 91 रुपये से 96 रुपये है।
इसका लॉट साइज 1200 शेयर्स का है। इसे खरीदने के लिए 115,200 रुपये निवेश करने होंगे।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।