आज बंद हो जाएगा 24 रुपये GMP वाला ये आईपीओ, कितना है प्राइस बैंड, इस तारीख तक होगी अलॉटमेंट
Patil Automation IPO का सब्सक्रिप्शन लेने की आज आखिरी तारीख है। सुबह 11.10 बजे इस आईपीओ का जीएमपी ( Patil Automation IPO GMP) 24 रुपये दर्ज किया जा रहा है। आइए इस आईपीओ से जुड़ी बेसिक डिटेल जैसे प्राइस बैंड लॉट साइज इत्यादि जानते हैं। इसके साथ ही जानेंगे कि ये आईपीओ कब तक अलॉट हो सकता है।

नई दिल्ली। Patil Automation IPO एसएमई कैटेगरी का है। patil Automation ने अपने आईपीओ का पब्लिक ऑफर 16 जून को जारी किया था, जो आज 18 जून को बंद हो जाएगा। ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम (Patil Automation IPO GMP) 22 रुपये चल रहा है।
सबसे पहले इस आईपीओ से जुड़ी बेसिक जानकारी जानते हैं।
Patil Automation IPO से जुड़ी बेसिक जानकारी
- प्राइस बैंड- 114 रुपये से लेकर 120 रुपये
- लॉट साइज - 1200 शेयर्स
- न्यूनतम निवेश- 144,000 रुपये
इस आईपीओ का प्राइस बैंड (Patil Automation IPO Price Band) 114 रुपये से लेकर 120 रुपये है। इसका लॉट साइज (Patil Automation IPO lot Size) 1200 शेयर्स का है। इसे 144,000 रुपये के न्यूनतम निवेश से खरीदा जा सकता है।
कंपनी ये आईपीओ जारी कर 69.61 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इस आईपीओ की अलॉटमेंट 19 जून 2025 को होगी।
कितने लोगों ने लिया सब्सक्रिप्शन?
एनएसई की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार Patil Automation IPO का अलॉटमेंट लेने के लिए अब तक 2,23,96,800 लोगों ने अनुरोध किया है।
कैसे करें अलॉटमेंट चेक
कोई भी आईपीओ का अलॉटमेंट आप Registrar की वेबसाइट और जिस एक्सचेंज में लिस्ट हो रहा हो, वहां से चेक कर सकते हैं।
NSE पर कैसे करें चेक?
स्टेप 1- सबसे पहले आपको एनएसई की वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2- फिर यहां Equity & SME IPO Bid ऑप्शन का चयन करें।
स्टेप 3- इसके बाद दिए गए ऑप्शन में से कंपनी का नाम चुनें।
स्टेप 4- अब आपके पास दो ऑप्शन है, पैन नंबर या एप्लीकेशन नंबर में से किसी एक का चयन करें।
स्टेप 5- अंत में सबमिट पर क्लिक कर, आपको स्टेटस शो हो जाएगा।
BSE पर कैसे करें चेक?
स्टेप 1- सबसे पहले आपको Bse Application Check गूगल पर सर्च करना होगा।
स्टेप 2- वेबसाइट पर आने के बाद यहां इश्यू टाइप में से इक्विटी या डेट किसी एक का चयन करें।
स्टेप 3- फिर Issue Name वाले ऑप्शन पर कंपनी का नाम चुने।
स्टेप 4- इसके बाद एप्लीकेशन या पैन नंबर में से कोई एक दर्ज करें।
स्टेप 5- लास्ट में I’m not a Robot पर क्लिक कर Serach पर टेप करें। अंत में आपको स्क्रीन पर स्टेटस दिख जाएगा।
इस तरह से आप तीन अलग-अलग तरीके से अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।