Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े दिनों के बाद इंडसइंड बैंक के शेयरों में 5% की तेजी, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट से खुश निवेशक, देखें टारगेट प्राइस

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 10:28 AM (IST)

    IndusInd Bank Shares Today ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इंडसइंड बैंक पर अपनी रिपोर्ट में बाय रेटिंग देते हुए शेयरों पर टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। नोमुरा के एनालिस्ट के अनुसार बैंक की ज़्यादातर पुरानी समस्याओं का अब समाधान हो चुका है और बैंक का बोर्ड अब बेहतर कॉरपोरेट गवर्नेंस के लिए प्रतिबद्ध है।

    Hero Image
    नोमुरा ने इंडसइंड बैंक के शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है।

    नई दिल्ली। इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank Share) Price के शेयरों में आज एक अच्छी खबर के चलते बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। दरअसल, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (IndusInd Bank Nomura Target Upgrade) ने इंडसइंड बैंक के शेयरों पर बाय रेटिंग दी है और टारगेट बढ़ा दिया है। इसके बाद इस बैंक शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। फिलहाल, यह बैंक शेयर 853 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। डेरिवेटिव पोर्टफोलियो और अकाउंटिंग संबंधी गड़बड़ियों के चलते इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट का एक लंबा दौर देखने को मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 मार्च को जब बैंक में इस आर्थिक गड़बड़ी का खुलासा हुआ था तो उस दिन स्टॉक 20 फीसदी से ज्यादा गिर गया था। हालांकि, इसके बाद जांच और आरबीआई के पॉजिटिव रुख के चलते शेयरों में रिकवरी देखने को मिली। एक बार फिर से इंडसइंड बैंक के शेयर तेजी दिखा रहे हैं।

    इंडसइंड बैंक शेयर पर टारगेट प्राइस

    ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इंडसइंड बैंक के शेयरों पर खरीदारी की सलाह देते हुए टारगेट प्राइस 700 रुपये से बढ़ाकर 1050 कर दिया है, जो मौजूदा भाव से 25 फीसदी तक की तेजी को दिखाता है। नोमुरा के एनालिस्ट के अनुसार, बैंक की ज़्यादातर पुरानी समस्याओं का अब समाधान हो चुका है।

    क्यों बढ़ा ब्रोकरेज का भरोसा

    ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 27 तक एसेट पर रिटर्न (RoA) 1 प्रतिशत तक पहुँच जाएगा। नोमुरा ने यह भी कहा है कि शेयर वर्तमान में अपने एक साल के फॉरवर्ड बुक वैल्यू प्रति शेयर के 0.9 गुना पर कारोबार कर रहा है, जो उन्हें आकर्षक लगता है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इंडसइंड बैंक का बोर्ड अब बेहतर कॉरपोरेट गवर्नेंस के लिए प्रतिबद्ध है।

    ये भी पढ़ें- 6400 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही भागे तार बनाने वाली कंपनी के शेयर, निवेशकों को हर स्टॉक पर हुआ 150 रुपये का फायदा

    बता दें कि कॉरपोरेट गवर्नेंस संबंधी मुद्दों और अकाउंटिंग में गड़बड़ी से जुड़ी चिंताओं के कारण इंडसइंड बैंक के लिए पिछले कुछ महीने मुश्किल भरे रहे हैं। हालांकि, बैंक ने सुधारात्मक कदम उठाए हैं। इसके बाद ब्रोकरेज फर्म और बड़े निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)