बड़े दिनों के बाद इंडसइंड बैंक के शेयरों में 5% की तेजी, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट से खुश निवेशक, देखें टारगेट प्राइस
IndusInd Bank Shares Today ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इंडसइंड बैंक पर अपनी रिपोर्ट में बाय रेटिंग देते हुए शेयरों पर टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। नोमुरा के एनालिस्ट के अनुसार बैंक की ज़्यादातर पुरानी समस्याओं का अब समाधान हो चुका है और बैंक का बोर्ड अब बेहतर कॉरपोरेट गवर्नेंस के लिए प्रतिबद्ध है।

नई दिल्ली। इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank Share) Price के शेयरों में आज एक अच्छी खबर के चलते बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। दरअसल, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (IndusInd Bank Nomura Target Upgrade) ने इंडसइंड बैंक के शेयरों पर बाय रेटिंग दी है और टारगेट बढ़ा दिया है। इसके बाद इस बैंक शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। फिलहाल, यह बैंक शेयर 853 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। डेरिवेटिव पोर्टफोलियो और अकाउंटिंग संबंधी गड़बड़ियों के चलते इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट का एक लंबा दौर देखने को मिला है।
11 मार्च को जब बैंक में इस आर्थिक गड़बड़ी का खुलासा हुआ था तो उस दिन स्टॉक 20 फीसदी से ज्यादा गिर गया था। हालांकि, इसके बाद जांच और आरबीआई के पॉजिटिव रुख के चलते शेयरों में रिकवरी देखने को मिली। एक बार फिर से इंडसइंड बैंक के शेयर तेजी दिखा रहे हैं।
इंडसइंड बैंक शेयर पर टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इंडसइंड बैंक के शेयरों पर खरीदारी की सलाह देते हुए टारगेट प्राइस 700 रुपये से बढ़ाकर 1050 कर दिया है, जो मौजूदा भाव से 25 फीसदी तक की तेजी को दिखाता है। नोमुरा के एनालिस्ट के अनुसार, बैंक की ज़्यादातर पुरानी समस्याओं का अब समाधान हो चुका है।
क्यों बढ़ा ब्रोकरेज का भरोसा
ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 27 तक एसेट पर रिटर्न (RoA) 1 प्रतिशत तक पहुँच जाएगा। नोमुरा ने यह भी कहा है कि शेयर वर्तमान में अपने एक साल के फॉरवर्ड बुक वैल्यू प्रति शेयर के 0.9 गुना पर कारोबार कर रहा है, जो उन्हें आकर्षक लगता है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इंडसइंड बैंक का बोर्ड अब बेहतर कॉरपोरेट गवर्नेंस के लिए प्रतिबद्ध है।
बता दें कि कॉरपोरेट गवर्नेंस संबंधी मुद्दों और अकाउंटिंग में गड़बड़ी से जुड़ी चिंताओं के कारण इंडसइंड बैंक के लिए पिछले कुछ महीने मुश्किल भरे रहे हैं। हालांकि, बैंक ने सुधारात्मक कदम उठाए हैं। इसके बाद ब्रोकरेज फर्म और बड़े निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।