Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HDFC-SBI नहीं इस बैंक के CEO को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, 1 साल में कमाए 13 करोड़ रु

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 01:45 PM (IST)

    कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ (Kotak Mahindra Bank CEO) अशोक वासवानी (Ashok Vaswani Salary) को FY25 में 12.95 करोड़ रु की सैलरी मिली। इसके साथ ही वे भारत में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले बैंक सीईओ (Highest Paid Bank CEO) बन गए। दूसरे नंबर पर एचडीएफसी बैंक के एमडी और सीईओ शशिधर जगदीशन रहे।

    Hero Image
    कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ को मिली 12.95 करोड़ की सैलरी

    नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि किस बैंक के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (Bank CEO) को सबसे ज्यादा सालाना सैलरी मिलती है? कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, इसके एमडी और सीईओ अशोक वासवानी (Ashok Vaswani Salary) को वित्त वर्ष 2024-25 में 12.95 करोड़ रु की सैलरी मिली। इसके साथ ही वे सबसे अधिक सैलरी पाने वाले बैंक सीईओ (Highest Paid Bank CEO) बन गए। वासवानी ने स्टॉक ऑप्शंस से लाभ को छोड़कर, सालाना सैलरी के रूप में 12.95 करोड़ रुपये कमाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही उन्होंने एचडीएफसी बैंक सीईओ (HDFC Bank CEO) को सबसे ज्यादा सैलरी पाने के मामले में पीछे छोड़ दिया।

    ये भी पढ़ें - भारत में कैसे खोलें Petrol Pump, ऐसे मिलती है डीलरशिप, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

    बाकी Bank CEO को कितनी मिली सैलरी

    इससे पहले भारत के जितने बड़े बैंक हैं, उनमें एचडीएफसी बैंक के सीईओ को सबसे अधिक वेतन मिलता रहा है। हालांकि, वित्त वर्ष 2025 में, एचडीएफसी बैंक के एमडी और सीईओ शशिधर जगदीशन (Sashidhar Jagdishan Salary) दूसरे सबसे अधिक सैलरी पाने वाले बैंक सीईओ रहे। उनकी सैलरी ₹12.06 करोड़ रही, जो वित्त वर्ष 2023-24 में ₹10.77 करोड़ रही थी।

    Axis Bank और IDFC First  Bank CEO की सैलरी

    वहीं, एक्सिस बैंक के अमिताभ चौधरी (Amitabh Chaudhry Salary) की सैलरी वित्त वर्ष 2024 के ₹9.64 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 में ₹9.68 करोड़ हो गया। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के प्रमुख वी वैद्यनाथन की सैलरी (IDFC First  Bank CEO Salary) बढ़कर ₹5.54 करोड़ हो गयी।

    SBI चेयरमैन की सैलरी बहुत कम

    वहीं देश के सबसे बड़े बैंक SBI के चेयरमैन की सैलरी प्राइवेट बैंकों के सीईओ के मुकाबले बहुत कम रही। भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन सीएस शेट्टी (SBI Chairman Salary) को वित्त वर्ष 2025 में 63.87 लाख रुपये वार्षिक वेतन मिला।

    comedy show banner
    comedy show banner