हीरो ग्रुप की कंपनी के शेयरों ने मचाया गदर, 18% तक भागे, बाइक के कलपुर्जे बनाती है मुंजाल शोवा लिमिटेड
Munjal Showa Limited Share ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी मुंजाल शोवा लिमिटेड के शेयर बाजार खुलते ही 18 फीसदी तक चढ़ गए। हीरो ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों में अब तक 10 लाख से ज्यादा ट्रे़डिंग वॉल्युम देखने को मिल गया है। 5 साल में इस कंपनी के शेयरों ने 51 फीसदी रिटर्न दिया है।

नई दिल्ली। इंडिया-यूएस ट्रेड डील में देरी के चलते शेयर बाजार बुधवार को फिर एक दायरे में कारोबार कर रहा है। लेकिन, मार्केट में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन जारी है। हीरो ग्रुप की कंपनी मुंजाल शोवा लिमिटेड के शेयर इस सुस्त बाजार में 18 फीसदी तक चढ़ गए हैं। मुंजाल शोवा लिमिटेड के शेयर 139.95 रुपये पर खुले और 157.50 रुपये का हाई लगा दिया। फिलहाल, कंपनी के शेयर 16 फीसदी की तेजी के साथ 154.58 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
हीरो ग्रुप का मल्टीबैगर स्टॉक
मुंजाल शोवा लिमिटेड, हीरो ग्रुप का एक मल्टीबैगर शेयर साबित हुआ है, क्योंकि इसने 5 साल में 51 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, अधिकतम अवधि में 450 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न डिलीवर किया है। किसी समय यह शेयर 27 रुपये पर ट्रेड करता था और अब कीमत 150 रुपये के पार चली गई है।
मुंजाल शोवा लिमिटेड के शेयरों का 52 वीक हाई 192.63 रुपये है, जो इसने पिछले साल सितंबर में छुआ था। वहीं, एक साल का निचला स्तर 104.20 रुपये है। 9 जुलाई को कंपनी के शेयरों में 10 लाख से ज्यादा ट्रेडिंग वॉल्युम देखा जा चुका है।
क्या है कंपनी का कारोबार
मुंजाल शोवा लिमिटेड, भारत के बड़े औद्योगिक समूह, हीरो ग्रुप का एक हिस्सा है। यह कंपनी जापान की शोवा कॉर्पोरेशन के साथ साझेदारी में, दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए शॉक एब्जॉर्बर और अन्य सस्पेंशन पार्ट्स बनाती है। यह कंपनी ऑटोमोटिव सेक्टर में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, क्योंकि यह विभिन्न ऑटो कंपनियों को वाहनों के मूल उपकरण और पुर्जे प्रदान करती है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।