Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 साल में 1500% रिटर्न, और ऊपर जाएगा अदाणी ग्रुप की कंपनी के इस शेयर का भाव, ब्रोकरेज का बड़ा टारगेट प्राइस

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 09:13 AM (IST)

    Adani Power Share ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अदाणी पावर के शेयरों पर बाय रेटिंग दी है। अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के अंदर चल रहे पॉजिटिव डेवलपमेंट के बारे में बताया है और इसके चलते मौजूदा स्तरों से शेयरों में 18 फीसदी के उछाल की संभावना जताई है।

    Hero Image
    ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अदाणी पावर के शेयरों पर बड़ा टारगेट प्राइस दिया है।

    नई दिल्ली। अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पावर (Adani Power Share Target Price) पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस बुलिश है। जेफरीज ने इस कंपनी के शेयरो पर बाय रेटिंग देते हुए बड़ा टारगेट प्राइस दिया है। जेफरीज ने अदाणी पावर (Jefferies Buy Rating) के शेयरों पर खरीदी की राय ऐसे समय में दी है जब कंपनी ने VIPL का अधिग्रहण किया है। अदाणी ग्रुप ने इस दिवालिया कंपनी को 4000 करोड़ रुपये में खरीद लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्लोबल ब्रोकेज हाउस जेफरीज ने अदाणी पावर के शेयरों में खरीदी को लेकर अपनी रिपोर्ट में कई वजह बताई है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कंपनी के शेयर मौजूदा स्तरों से 18 फीसदी तक की तेजी दिखा सकते हैं। पिछले 5 सालों में अदाणी पावर के शेयर 1500% से ज्यादा रिटर्न दे चुके हैं और अभी 602 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

    जेफरीज ने रिपोर्ट में क्या कहा

    जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि हमने हाल ही में अदाणी पावर (एपीएल) के मैनेजमेंट से बिजनेस अपडेट के लिए मुलाकात की। कंपनी आरामदायक B/S पर मजबूत क्षमता वृद्धि के लिए तैयार है, साथ ही रिस्क प्रोफ़ाइल भी धीरे-धीरे कम हो रहा है।

    ये भी पढ़ें- Multibagger Stocks: इन 3 शेयरों ने एक ही दिन तोड़ा रिकॉर्ड, ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचे; आज इन पर रहेगी नज़र

    अदाणी पावर उपकरण वितरण और इन-हाउस प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के लिए बीएचईएल के साथ बेहतर कॉर्डिनेशन सुनिश्चित कर रहा है ताकि पूंजीगत खर्च समय पर हो। उधर, बांग्लादेश से मिले पेमेंट ने भी निवेशकों की चिंताओं को कम किया है।

    अदाणी पावर पर नया टारगेट प्राइस

    जेफरीज ने अदाणी पावर के शेयरों पर अपनी रिपोर्ट में 690 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। जेफरीज का यह टारगेट प्राइस अदाणी पावर के शेयरों में मौजूदा लेवल से 18 फीसदी की तेजी की संभावना को दर्शाते हैं।

    ये भी पढ़ें- गजब के रिटर्न का वादा कर पलटा, दे दिया 1500 करोड़ का झटका! इस ब्रोकिंग कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)