Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये एयरलाइन लाई शानदार ऑफर, ₹1,219 में डोमेस्टिक और ₹4,319 में इंटरनेशनल उड़ान का मौका, चेक करें लास्ट डेट

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 03:10 PM (IST)

    इंडिगो अपनी 19वीं वर्षगांठ पर हैप्पी इंडिगो डे सेल (Happy IndiGo Day Sale) लेकर आई है। इस सेल में घरेलू उड़ानों के लिए किराया ₹1219 (Cheap Flight Ticket) से और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए ₹4319 से शुरू हो रहा है। हैप्पी इंडिगो डे सेल (Indigo Sale) 10 अगस्त 2025 से 31 मार्च 2026 तक की यात्राओं के लिए है और बुकिंग 3 अगस्त से 6 अगस्त 2025 तक खुली रहेगी।

    Hero Image
    सिर्फ 1219 रु में मिल रहा फ्लाइट टिकट

    नई दिल्ली। अकसर एयरलाइन नए-नए ऑफर लेकर आती रहती हैं और सस्ते फ्लाइट टिकट ऑफर करती हैं। इसी कड़ी में भारत की प्रमुख एयरलाइन इंडिगो (Indigo) ने आज अपने 19 साल पूरे होने के खास मौके पर 'हैप्पी इंडिगो डे सेल' (Happy IndiGo Day Sale) का ऐलान किया है। यह सेल 10 अगस्त 2025 से 31 मार्च 2026 तक की यात्राओं के लिए वैलिड रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि बुकिंग 3 अगस्त 2025 को 00:01 बजे से 6 अगस्त 2025 को 23:59 बजे तक खुली रहेगी। इंडिगो की यह स्पेशल सेल अपने ग्राहकों के साथ इस मौके का जश्न मनाने और सालों से उनके लगातार सहयोग के लिए आभार जताने का एक तरीका है।

    ये भी पढ़ें - Top 5 Stocks: 5 दिन में 73% तक रिटर्न देने वाले बेस्ट 5 शेयर, जमकर हुई कमाई, जान लीजिए नाम

    ₹1219 में दे रही फ्लाइट टिकट

    इंडिगो की नई सेल के तहत, सभी सुविधाओं समेत एकतरफा किराया घरेलू उड़ानों के लिए ₹1,219, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए ₹4,319 और इंडिगो स्ट्रेच के लिए ₹9,919 से शुरू हो रहा है। यह सेल ग्राहकों के लिए खास तौर से 6Eskai - इंडिगो का AI-पावर्ड असिस्टेंट, इंडिगो वेबसाइट या इसकी मोबाइल एप्लिकेशन पर 3 अगस्त 2025 को उपलब्ध होगी, और उसके बाद 4 अगस्त 2025 से अन्य सभी चैनलों पर उपलब्ध होगी।

    सस्ते टिकट के अलावा और क्या हैं ऑफर्स

    इंडिगो की नई सेल में सस्ते किराए के अलावा, ग्राहक कई दूसरी तरह के ऑफर्स का भी फायदा ले सकते हैं, जिनसे उनका ओवरऑल ट्रेवल एक्सपीरियंस बेहतर होगा :

    • चुनिंदा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में स्टैंडर्ड सीट का सेलेक्शन ₹19 से शुरू
    • घरेलू उड़ानों में अतिरिक्त लेगरूम वाली XL सीटें ₹500 से शुरू
    • घरेलू उड़ानों में प्रीपेड एक्सेस बैगेज पर और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 15, 20 और 30 किलोग्राम के स्लैब पर 50% तक की छूट
    • सेलेक्टेड घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में फास्ट फॉरवर्ड पर 50% तक की छूट
    • कुछ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 6E प्राइम और 6E सीट एंड ईट पर 30% तक की छूट
    • अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए ₹999 में जीरो कैंसेलेशन प्लान