Move to Jagran APP

GST Collection Data September: जीएसटी कलेक्शन में आया बड़ा उछाल, 1.47 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा

GST Collection Data वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश का जीएसटी कलेक्शन 1.47 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। यह लगातार सातवां महीना है जब देश का जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक बना हुआ है।

By Abhinav ShalyaEdited By: Published: Sat, 01 Oct 2022 02:28 PM (IST)Updated: Sat, 01 Oct 2022 02:28 PM (IST)
GST Collection Data September: जीएसटी कलेक्शन में आया बड़ा उछाल, 1.47 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा
GST collections up 26 pc to over Rs 1.47 lakh crore in September

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क।  वित्त मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी कि देश का जीएसटी कलेक्शन सितंबर में 26 प्रतिशत बढ़कर 1.47 लाख करोड़ रुपये हो गया है। यह लगातार सातवां महीना है जब देश का जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक बना हुआ है। देश के जीएसटी कलेक्शन में ऐसे समय पर बढ़ोतरी हो रही है, जब दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में मंदी की आशंका बनी हुई है।

loksabha election banner

सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर 2022 में जीएसटी कलेक्शन का कुल आंकड़ा 1,47,686 करोड़ रुपये रहा है, जिसमें से सेंट्रल जीएसटी 25,271 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी 31,813 करोड़ रुपये और इंटीग्रेटेड जीएसटी 80,464 करोड़ रुपये (इसमें आयातित सामान पर वसूली जाने वाली 41,125 करोड़ रुपये की जीएसटी शामिल है) रही है। इसके साथ ही सरकार ने 10,137 करोड़ रुपये का सेस (इसमें आयातित सामान पर वसूला गया 856 करोड़ रुपये का सेस शामिल है) वसूला है।

जीएसटी कलेक्शन में 26 प्रतिशत की बढ़त

सितंबर 2022 में जीएसटी कलेक्शन में सालाना आधार पर 26 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। सितंबर आयातित वस्तुओं पर लगने वाली जीएसटी होने वाली आय में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। डोमेस्टिक ट्रांजैक्शन से होने वाली आय में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 22 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

सात महीनों से जीएसटी 1.40 लाख करोड़ के पार

पिछले सात महीनों से लगातार जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक बना हुआ है और यह आठवीं बार है जब देश का जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ के पार गया है।

ये भी पढ़ें-

केंद्र सरकार ने टाला पेट्रोल- डीजल पर अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लगाने का फैसला, बजट में किया था एलान

एविएशन सेक्टर को सरकार ने दी बड़ी राहत, जेट फ्यूल ने दामों में 4.5 प्रतिशत की कटौती


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.