Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MSME को 45 दिन में भुगतान के नियम से मिल सकती है छूट

    By Agency Edited By: Ankita Pandey
    Updated: Tue, 09 Jul 2024 09:15 PM (IST)

    भारत सरकार मौजूदा नियम में ढील देने पर विचार कर रही है जिसके तहत बड़ी कंपनियों को सामान या सेवा खरीदने के 45 दिनों के भीतर सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को भुगतान करना अनिवार्य है। इस कदम का उद्देश्य बड़ी कंपनियों को वैकल्पिक सोर्सिंग विकल्पों की तलाश करने से हतोत्साहित करना है। 23 जुलाई को बजट प्रस्तुति के दौरान संभावित बदलाव की घोषणा होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    MSME के लिए खुशखबरी 45 दिन में भुगतान के नियम से मिल सकती है छूट

    पीटीआई, नई दिल्ली। सरकार बड़ी कंपनियों को सामान और सेवाएं खरीदने के 45 दिनों के भीतर MSME को भुगतान करने की आवश्यकता में ढील दे सकती है। इस आशय की घोषणा 23 जुलाई को पेश किए जाने वाले बजट में की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों ने बताया कि सरकार MSME द्वारा बजट पूर्व परामर्श के दौरान आयकर अधिनियम की धारा 43बी(एच) में बदलाव के बारे में दिए गए सुझावों पर विचार कर रही है। सरकार ने पिछले साल के बजट में देश में MSME के सामने आने वाली भुगतान में देरी की चुनौती का समाधान करने के लिए आयकर अधिनियम की धारा 43बी के तहत एक नया खंड जोड़ा था।

    MSME को मिली 45 दिनों की छूट

    इसके तहत यदि कोई बड़ी कंपनी एमएसएमई को 45 दिनों के अंदर भुगतान नहीं करती है तो वह उस खर्च को अपनी कर योग्य आय से नहीं घटा सकती है।

    अब एमएसएमई को यह डर सता रहा है कि इस प्रविधान के चलते कहीं बड़े खरीदार एमएसएमई आपूर्तिकर्ताओं को नजरअंदाज कर सकते हैं या उन एमएसएमई से माल खरीदना शुरू कर सकते हैं, जो पंजीकृत नहीं हैं। एमएसएमई सेक्टर देश की जीडीपी में 30 प्रतिशत का योगदान देता है और कृषि के बाद दूसरा सबसे बड़ा नियोक्ता है।

    यह भी पढ़ें - म्यूचुअल फंड पर बढ़ा निवेशकों का भरोसा, जून के दौरान SIP में 21 हजार करोड़ रुपये का निवेश

    नए बजट में होगा खुलासा 

    इससे पहले मई में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि एमएसएमई द्वारा प्रस्तुत किए गए अभ्यावेदन के अनुसार, नियम में यदि कोई बदलाव होगा तो उसे नई सरकार के तहत जुलाई में पूर्ण बजट में करना होगा।

    एमएसएमई क्षेत्र देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 30 प्रतिशत हिस्सा है और कृषि के बाद दूसरा सबसे बड़ा नियोक्ता है। एमएसएमई के लिए निर्दिष्ट उत्पादों से निर्यात का हिस्सा देश के कुल निर्यात का 45.56 प्रतिशत है।

    यह भी पढ़ें -AirAsia लेकर आया खास ऑफर, लोगों को मिलेगा फ्री हवाई टिकट जीतने का मौका