Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल का नेक्सस 6 व नेक्सस 9 लांच

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Thu, 16 Oct 2014 06:21 AM (IST)

    गूगल ने बुधवार को नेक्सस ब्रैंड की दो नई डिवाइसेज नेक्सस 6 और नेक्सस 9 टैबलेट लांच की। इसके अलावा कंपनी ने ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड के नए वर्जन लॉलीपॉप को लाने की भी एलान किया। कंपनी ने संगीत, फिल्म व वीडियो के लिए एक स्ट्रीमिंग मीडिया प्लेयर लांच करने का एलान किया, जिससे यूजर एंड्रॉयड टीवी डिवाइसेज से गेम भी

    वॉशिंगटन। गूगल ने बुधवार को नेक्सस ब्रैंड की दो नई डिवाइसेज नेक्सस 6 और नेक्सस 9 टैबलेट लांच की। इसके अलावा कंपनी ने ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड के नए वर्जन लॉलीपॉप को लाने की भी एलान किया। कंपनी ने संगीत, फिल्म व वीडियो के लिए एक स्ट्रीमिंग मीडिया प्लेयर लांच करने का एलान किया, जिससे यूजर एंड्रॉयड टीवी डिवाइसेज से गेम भी खेल सकता है। नेक्सस 6 और नेक्सस 9 एंड्रॉयड के नए वर्जन लॉलीपॉप पर चलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉलीपॉप या एंड्रॉयड 5.0 मोबाइल के लिए अपग्रेडेड ऑपरेटिंग सिस्टम है। गूगल के एंड्रॉयर आपरेंशंस के हेड सुंदर पिचाई के मुताबिक, इस ऑपरेटिंग सिस्टम को इस तरह से बनाया गया है कि यह सभी डिवाइसेज पर काम कर सके और यूजर की आवश्यकतानुसार ही फिट हो सके। एंड्रॉयड वेबसाइट के मुताबिक, इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम से आपके किसी एक एंड्रॉयड डिवाइस के गाने, फोटो, ऐप्स और ताजातरीन सर्च का मजा आप अपने सभी एंड्रॉयड डिवाइसेज पर उठा सकते हैं।

    नेक्सस 6 स्मार्टफोन गूगल का सबसे नया और सबसे बड़ा ब्रैंडेड हैंडसेंट है, नेक्सस को मोटोरोला बनाती है। मोटोरोला को गूगल ने 2012 में खरीदा था और वह अब इसे चीनी कंपनी लेनोवो को बेचने की तैयारी में है। इस एलुमिनियम फ्रेम डिवाइस में 6 इंच हाई रेज्यूलॉशन स्क्रीन और एक 13 मेगापिक्सल का कैमरा है।

    गूगल ने अपने बयान में कहा कि बड़ी स्क्रीन के साथ ही ड्यूल फ्रंट फेसिंग स्टीरियो स्पीकर भी हैं जो उच्च स्तरीय साउंड की सुविधा प्रदान करते हैं, जो इसे काम के साथ-साथ गेमिंग और मूवीज के लिए भी बेहतरीन बनाते हैं। यह टर्बो चार्जर के साथ आता है, जिससे आप सिर्फ 15 मिनट चार्ज करके 6 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

    जबकि अपने टैबलट नेक्सस 9 के लिए गूगल ने ताइवान की कंपनी एचटीसी के साथ साझेदारी की है। गूगल ने कहा कि ब्रश्ड मेटल टेबलट कैरी करने में छोटा और काम के लिए काफी बड़ा है।

    पढ़ें:

    व्हाट्सअप को टक्कर देगा गूगल का नया मैसेंजर एप

    आइओएस के लिए गूगल का नया एप