Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Price: तो क्या 1.30 लाख रुपये हो जाएगा सोना? ट्रेड वॉर और मंदी की आशंका से बढ़ेगी कीमत

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 09:21 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा छेड़े गए ट्रेड वॉर का प्रभाव सोने की कीमतों पर देखने को मिल सकता है। पिछले कुछ समय में सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिला। इस बीच इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स ने बड़ी बात कही है। गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि अगर हालात बहुत खराब हुए तो 2025 के अंत तक सोने की कीमत 1.30 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाएगी।

    Hero Image
    पिछले हफ्ते सोने की कीमतों में 6.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    आईएएनएस, नई दिल्ली। इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स ने कहा है कि ट्रेड वॉर (trade war impact) के चलते सोने की कीमतें (gold price hike) और बढ़ सकती हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये कीमतें 4,500 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती हैं। इस हिसाब से सोना 1.30 लाख रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी सोने का भाव 3,247 डॉलर प्रति औंस है। इस तरह कीमतों में लगभग 38 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। गोल्डमैन सैक्स ने अमेरिकी-चीन व्यापार युद्ध और मंदी की आशंकाओं को देखते हुए यह अनुमान लगाया है। 12 अप्रैल को दिल्ली सराफा बाजार में सोने के दाम 6,250 रुपये उछलकर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गए थे।

    साल के अंत तक बढ़ सकती हैं रिकॉर्ड कीमतें

    गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि अगर हालात बहुत खराब होते हैं तो 2025 के अंत तक सोने की कीमतें 4,500 डालर प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं। इसके अलावा, उसका यह भी कहना है कि सामान्य स्थिति में भी सोने की कीमतें 2025 के अंत तक 3,700 डॉलर प्रति औंस तक बढ़ सकती हैं। गोल्डमैन सैक्स ने 2025 के अंत के लिए सोने के टारगेट में तीसरी बार बदलाव किया है।

    इससे पहले, इस विदेशी बैंक ने सोने की कीमत का टारगेट 3,300 डालर प्रति औंस तय किया था। विदेशी फर्म का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध बढ़ने के कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। इसलिए, मंदी से बचने के लिए सोने की मांग बढ़ गई है।

    पिछले हफ्ते कीमतों में 6.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी

    पिछले सप्ताह सोने की कीमतों में 6.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। कोरोना के बाद सोने का यह सबसे अच्छा साप्ताहिक प्रदर्शन था। इसकी वजह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पारस्परिक शुल्क से वैश्विक स्तर पर बढ़ती अस्थिरता है। इससे सोने की कीमतों को सहारा मिल रहा है।

    अस्थिरता की चिंता से सोने की तरफ आकर्षित हो रहे निवेशक

    बाजार के जानकारों का कहना है कि मंदी का खतरा, बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी और वित्तीय अस्थिरता की चिंता निवेशकों को सोने की तरफ आकर्षित कर रही है। बॉन्ड यील्ड का मतलब बॉन्ड पर मिलने वाला ब्याज। जब बॉन्ड यील्ड बढ़ती है तो इसका मतलब है कि निवेशकों को बांड में निवेश करने पर ज्यादा फायदा मिल रहा है।

    केंद्रीय बैंक भी बढ़ा रहे सोने की मांग

    सिर्फ व्यक्तिगत निवेशक ही नहीं, बल्कि केंद्रीय बैंक भी सोने की मांग बढ़ा रहे हैं। इससे कीमतों को सहारा मिल रहा है। इस साल की पहली तिमाही में गोल्ड आधारित एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में 2020 के बाद से सबसे ज्यादा निवेश हुआ है।

    एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) एक तरह का निवेश है जो सोने में निवेश करता है। केंद्रीय बैंक, खासकर उभरते बाजारों में, डॉलर पर अपनी निर्भरता कम करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए वे ज्यादा मात्रा में सोना खरीद रहे हैं। इसका मतलब है कि जो देश अभी विकास कर रहे हैं, वे डॉलर की जगह सोना रखने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Gold Price: टैरिफ वार के बीच सोने की चमक जारी, 10 ग्राम सोना 96000 के पार

    यह भी पढ़ें: Gold Price Hike: सोने की बढ़ती कीमतों से शादी वाले घरों में टेंशन, अब 22 कैरेट की जगह लाइट वेट ज्वैलरी की डिमांड