Gold Price: टैरिफ वार के बीच सोने की चमक जारी, 10 ग्राम सोना 96000 के पार
शुक्रवार को दिल्ली के सराफा बाजार में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव लगभग 3000 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 96000 के स्तर पर पहुंच गया। पिछले एक सप्ताह में सोने के भाव में 7500 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है। सराफा कारोबारियों के मुताबिक हर घंटे सोने के भाव में उतार-चढ़ाव चल रहा है। सोने का भाव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तय होता है।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर व्यापारिक अनिश्चितता के बीच सोने का भाव लगातार चढ़ता जा रहा है और जल्द ही 10 ग्राम सोने की कीमत एक लाख रुपए होने की उम्मीद की जा रही है। शुक्रवार को दिल्ली के सराफा बाजार में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव लगभग 3000 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 96,000 के स्तर पर पहुंच गया।
सोने का भाव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तय होता है
पिछले एक सप्ताह में सोने के भाव में 7500 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है। सराफा कारोबारियों के मुताबिक हर घंटे सोने के भाव में उतार-चढ़ाव चल रहा है। सोने का भाव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तय होता है।
दो अप्रैल को अमेरिका की ट्रंप सरकार की तरफ से 75 देशों पर पारस्परिक शुल्क लगाने की घोषणा से वैश्विक व्यापार में उत्पन्न अनिश्चितता सोने के भाव को लगातार मजबूती प्रदान कर रही है।
दुनिया के तमाम बड़े स्टॉक एक्सचेंज में भारी गिरावट
चीन और अमेरिका में मंदी की आशंका के साथ भू-राजनीतिक चुनौतियों से कच्चे तेल के भाव में पिछले 15 दिनों में 10 डालर प्रति बैरल की गिरावट आई है। दुनिया के तमाम स्टाक बाजार पिछले 12 दिनों से उथल-पुथल झेल रहे हैं और दो अप्रैल के बाद तो दुनिया के तमाम बड़े स्टॉक एक्सचेंज में भारी गिरावट देखी गई।
ट्रंप की तरफ से पारस्परिक शुल्क को आगामी 90 दिनों पर टालने के फैसले के बाद बाजार में थोड़ी तेजी जरूर आई है, लेकिन अनिश्चितता के बादल अभी छंटे नहीं है। इसलिए दुनिया के निवेशकों को बाजार और कच्चे तेल की जगह सोना सबसे सुरक्षित निवेश दिख रहा है।
अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध तेज
डॉलर में भी पहले की तरह मजबूती नहीं रह गई है। एलकेपी सिक्युरिटीज के वीपी (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी के मुताबिक अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध तेज होने और वैश्विक व्यापार में अनिश्चितता से सोना सुरक्षित निवेश माना जा रहा है। उनका मानना है कि शुल्क को लेकर जारी विवाद और वैश्विक अर्थव्यवस्था के आंकड़ों को देखते हुए सोने के दाम में अभी तेजी जारी रह सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।