Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2500 रुपये तक सस्ता हुआ Gold Rate, निवेश करने से पहले चेक कर लें रेट

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Sat, 10 Jun 2023 02:12 PM (IST)

    सोने की कीमतों में काफी समय के बाद गिरावट देखने को मिल रही है। मजबूत मांग के कारण पिछले महीने सोने की कीमत आसमान छू रही थी। आइए जानते हैं वर्तमान में गोल्ड रेट के कम होने की क्या वजह है।

    Hero Image
    Gold rate became cheaper by Rs 2500, check the rate before investing

    नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: गोल्ड में निवेश सबसे सुरक्षित माना जाता है। निवेशक इसमें निवेश करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते। देश में इस वक्त सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई है।

    सोना अपने उच्च स्तर से 60 हजार रुपये से भी नीचे आ चुका है। आपको बाता दें कि सोने की कीमत काफी समय से 60 हजार के पार थी।

    क्यों हुई कीमत में गिरावट?

    गोल्ड की कीमतों में हुई गिरावट के बाद सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 60 हजार से नीचे आ गया है। पिछले महीने सोने की अधिक डिमांड से सोने पर दवाब बना था और नए वित्त वर्ष 24 के पहले तिमाही सोने की जमकर खरीदारी हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मजबूत मांग को देखते हुए सोने का दाम भी बढ़े थे और पिछले महीने की शुरुआत में गोल्ड 61,800 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। वर्तमान में सोने के भाव में गिरावट का कारण अमेरिकी करेंसी डॉलर का मजबूत होना है। मजबूत डॉलर की वजह से सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम में 2,500 रुपये से अधिक की गिरावट हुई है।

    फेड बैंक के फैसले के बाद तय होगी सोने की दिशा

    अमेरिका के फेडरल रिजर्व की बैठक आगमी 13 जून को होने जा रही है। उससे पहले सोने की कीमत 60 हजार के स्तर के आसपास है। सबकी निगाहें इस वक्त फेड की बैठक पर टिकी हैं कि क्या इस बार फेड ब्याज दर को रोकेगा या एक बार फिर से बढ़ाएगा।

    आपको बता दें कि पिछली 10 बैठकों में फेड ने ब्याज दर को बढ़ाया है जिसकी वजह से निवेशकों ने अमेरिकी बाजार में पैसे डाला है और डॉलर मजबूत हुआ है।

    वर्तमान में कितने का मिल रहा है सोना?

    गुड रिटर्न के वेबसाइट के मुताबिक खबर लिखे जाने तक राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 55,500 रुपये है, वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 60,550 रुपये है।