Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम होनी शुरू हो जाएगी Home Loan की ब्याज दर? रेपो रेट में बदलाव न होने से आपको क्या होगा फायदा

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Sat, 10 Jun 2023 09:02 AM (IST)

    RBI MPC Meet 2023 आरबीआई के गवर्नर ने मौद्रिक नीति पर फैसला सुनाया था। ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि होम लोन के ब्याज दरों में कटौती आएगी। आइए जानते हैं कि रेपो रेट के स्थिर रहने का फैसला किस तरह होम लोन के ब्याज पर पड़ेगा।

    Hero Image
    RBI MPC Meet 2023: connection between repo rate and home loan interest rate

     नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आरबीआई के मौद्रिक नीति में रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया गया है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल के अंत में होम लोन की ब्याज दरें गिर सकती हैं। हालाँकि, महंगाई के स्तर पिछले कुछ महीनों से कमी आई है। आरबीआई के फैसले के बाद विशेषज्ञों का मानना ​​है कि यह घर खरीदारों और उधारदाताओं के लिए काफी अच्छा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौजूदा समय में रेपो रेट 6.5 फीसदी है। यह दूसरी बार है जब आरबीआई ने दरों को स्थिर रखा है। होम लोन लेने वालों के लिए यह अच्छी खबर है। इस खबर के बाद होम लोन की ब्याज दरें स्थिर हो रही हैं। आरबीआई दर में कटौती के बाद लोगों को ज्यादा राहत मिलेगी।

    रेपो रेट पर विशेषज्ञों की राय

    केंद्रीय बैंक ने मई 2022 से रेपो दर में 250 आधार अंकों को बढ़ाया है। इस साल अप्रैल 2023 से आरबीआई ने दो बार रेपो रेट पर पॉज बटन दबाया है। रेपो रेट में स्थिरता के बावजूद होम लोन में मौजूदा ब्याज दर महंगी है। लेकिन कई विशेषज्ञों का कहना है कि आरबीआई के फैसले के बाद घर खरीदारों और निवेशकों को कुछ स्थिरता मिलेगा।ये ब्याज दर के उतार-चढ़ाव से जुड़ी अनिश्चितता और अस्थिरता को कम करता है। रेपो रेट के स्थिर होने के बाद रियल एस्टेट सेक्टर के लिए अच्छी खबर है। ब्याज दरों में स्थिरता होम लोन लेने वालों को अधिक आकर्षित करेगी।

    कई विशेषज्ञों का कहना है कि भविष्य में ब्याज दरों में कटौती हो सकती है। उम्मीद किया जा रहा है कि इस साल अक्टूबर में नहीं वल्कि अगले साल अप्रैल में ब्यजा दरों में कटौती होना शुरू हो सकती है।

    आरबीआई के गवर्नर शशिकामत दास ने कहा था कि हमें भारत की महंगाई के बदलती स्थिति पर अर्जुन की नजर बनाए रखने की जरूरत है। आरबीआई देश के विकास और महंगाई को बैंलेस करने के लिए किसी भी दर में बदलाव करता है।

    रेपो रेट और ब्याज दर का क्या है कनेक्शन

    होम लोन पर लगने वाला ब्याज दर रेपो रेट के आधार पर तय होता है। अगर रेपो रेट में बदलाव होता है तो बैंक लोन पर लगने वाली ईएमआई और इंटरेस्ट रेट में बदलाव करता है। अगर आपको ऐसा लगता है कि आप सबसे ज्यादा इंटरेस्ट दे रहे हैं तो आपको एक बार जरूर सोचना चाहिए। आप

    जब अपने होम लोन के बारे में सोचते हैं, तो आपको रेपो पर भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम के बारे में भी सोचना चाहिए। जैसे कि 8.50 प्रतिशत पर रेपो पर प्रीमियम 2 प्रतिशत है। ऐसे में अच्छे क्रेडिट के साथ और मजबूत इनकम में लोन लेने वाले कम प्रीमियम का भुगतान करते हैं। जबकि अन्य को ज्यादा भुगतान करना पड़ता है। मौजूदा समय में लोन लेने वालों को सारे इंटरेस्ट को एक साथ यानी कि प्रीपेमेंट का ऑप्शन भी मिलता है।

    घर खरीदने की मांग

    आरबीआई के फैसला का असर उधारदाताओं, डेवलपर्स और होमबॉयर्स को बड़ी राहत देगा। पहली बार घर खरीदने वालों को स्थिर लोन और ईएमआई के चयन की सुविधा मिलेगी। वहीं दरों में बड़ोत्तरी पर रोक से कर्ज लेने वालों में आशा की भावना पैदा होगी, जिससे घरेलू बिक्री में गति बनी रहेगी।

    होम लोन पर बैंकों की ब्याज दर

    आपको बता दें कि ये जानकारी बैंक के अधिकारिक वेबसाइट से ली गई है। ये ब्यज दर 9 जून 2023 तक के हिसाब से लिखे गए हैं।

    • कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहकों को होम लोन की सालाना ब्याज दर 8.65 प्रतिशत से शुरू होती है। इस पर 0.05 प्रतिशत का सालाना प्रोसेसिंग चार्ज लगाया जाता है।
    • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में होम लोन पर सालाना इंटरेस्ट 8.70 फीसदी से शुरू होती है। ये बैंक कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लगाता है।
    • बैंक ऑफ इंडिया होम लोन पर शुरुआती ब्याज कुल लोन राशि पर 8.65 फीसदी के अनुसार लगाता है। इस बैंक में भी आपको प्रोसेसिंग चार्ज नहीं देना होता है।
    • भारत की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया होम लोन की राशि पर 8.85 प्रतिशत के हिसाब से सालाना ब्याज लगाता है। इसमें ग्राहक को 0.35 फीसदी के अनुसार प्रोसेसिंग चार्ज देना होता है।