Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Price Today: सोना खरीदना है तो कर लें पूरी तैयारी, फिर बढ़ने लगे दाम, यहां मिल रहा है सबसे सस्ता रेट

    By Siddharth PriyadarshiEdited By:
    Updated: Mon, 28 Nov 2022 05:10 PM (IST)

    Gold Silver Price Today अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह एक मौका हो सकता है। सप्ताह के पहले दिन सोने का कारोबार सपाट है। सोने की कीमत आज धड़ाम होने के बाद फिर से तेज हो रही है।

    Hero Image
    Gold Silver Price Today: Check Latest Gold Silver Rates

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Gold Price Today: नकारात्मक वैश्विक रुझानों के परिणामस्वरूप सोमवार को सोने का कारोबार धीमा रहा। लेकिन दोपहर बाद इसमें तेजी आई। शाम 5 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना दिसंबर वायदा 0.16% की बढ़त के साथ 52,626 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। एमसीएक्स पर चांदी का दिसंबर वायदा 61,836 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में नरमी आई है, क्योंकि चीन के सख्त लॉकडाउन और प्रतिबंधों के कारण सोने की मांग में तेज गिरावट आई। सुरक्षित-हेवन डिमांड के कारण डॉलर में तेजी आई। हाजिर सोना 0.4% की गिरावट के साथ 1,749.00 डॉलर प्रति औंस पर था। अमेरिकी सोना वायदा 0.2% गिरकर 1,749.90 डॉलर पर आ गया।

    सोने की कीमतों में नरमी

    एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, विदेशों में कीमती धातु की कीमतों में गिरावट के बीच राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोना 61 रुपये की गिरावट के साथ 52,822 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबार में पीली धातु 52,883 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी। चांदी भी 146 रुपये की गिरावट के साथ 61,855 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

    एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा कि शादी के मौसम के बाद कमजोर रुपये और मजबूत भौतिक मांग ने घरेलू सोने की कीमतों में गिरावट को सीमित करने का समर्थन किया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,750.46 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 21.25 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।

    नवंबर महीने की बैठक के मिनटों में यूएस फेड के अधिकारियों की ओर से की गई टिप्पणी को देखते हुए हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई। यूएस फेड के अधिकारियों ने ब्याज दरों में वृद्धि का संकेत दिया, जिससे डॉलर इंडेक्स और यूएस बॉन्ड यील्ड कम हो गया और सोने की कीमतों को समर्थन मिला। पिछले सप्ताह जारी भू-राजनीतिक तनाव और मिश्रित आर्थिक आंकड़ों से भी सोने और चांदी में तेजी आई।

    मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का थोक व्यापार करने वाले राजित पटेल का मानना है कि अमेरिका के तिमाही जीडीपी डाटा और गैर-कृषि रोजगार डाटा को देखते हुए इस सप्ताह सोने और चांदी में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

    क्या है सोने का सपोर्ट बैंड

    सोने को 52,420-52,250 रुपये पर समर्थन है, जबकि प्रतिरोध 52680-52,820 रुपये पर है। चांदी को 61,250-60,680 रुपये पर समर्थन है, जबकि प्रतिरोध 62,100-62,340 रुपये पर है।

    आज का रेट

    भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत की बात करें पिछले सप्‍ताह सोने की कीमतों में तेजी रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार को सोने का रेट बढ़कर 52,660 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि 21 से 25 नवंबर तक 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 52,406 था।

    कहां है सबसे कम दाम

    Today Gold Silver Rates: गुड रिटर्न के मुताबिक, समाचार लिखे जाने तक सर्राफा बाजार में सोने की कीमत इस तरह हैं-

    • दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 53,140 रुपये है।
    • मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 52,980 पर बिक रहा है।
    • लखनऊ में 24 कैटेट 10 ग्राम सोने का रेट 53,140 रुपये है।
    • जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 52,140 रुपये में बिक रहा है।
    • पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 53,030 रुपये है।
    • बेंगलुरु में 24 कैरेट का 10 ग्राम 53,030 रुपये का है।
    • कोलकाता में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 52,980 रुपये है।
    • चंडीगढ़ में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 53,140 रुपये का मिल रहा है।
    • गुरुग्राम में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 53,140 रुपये बिक रहा है।

    ये भी पढ़ें-

    7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार जल्द दे सकती है तोहफा, एक साथ मिलेगा 18 महीने का बकाया DA

    कारपेट, बिल्ट और सुपर बिल्ट-अप एरिया को कितना समझते हैं आप? घर खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बातें