Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO News: ग्रे मार्केट में रॉकेट बन गया है ये आईपीओ, GMP देख रह जाएंगे दंग; आपने किया निवेश?

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 10:01 AM (IST)

    ये आईपीओ प्राइमरी मार्केट में आने से पहले ही ग्रे मार्केट (IPO GMP) में जलवे दिखा चुका है। इसका जीएमपी (Glen Industries IPO GMP) देख आप भी दंग रह जाएंगे। इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन खरीदने का कल 10 जुलाई को आखिरी है। ये बीएसई एसएमई कैटेगरी का आईपीओ है। चलिए इसका जीएमपी से लेकर प्राइस बैंड तक सारी जानकारी देखते हैं।

    Hero Image
    आईपीओ का धमाका ग्रे मार्केट में Glen Industries IPO से निवेशकों को शानदार मुनाफा!

     नई दिल्ली। इस आईपीओ ने ग्रे मार्केट (Glen Industries IPO GMP) में धूम मचा रखी है। कोई भी आईपीओ शेयर बाजार में कैसे एंट्री लेगा, इस बात का अंदाजा ग्रे मार्केट में चल रहे हैं प्रीमियम(IPO GMP) को देखकर लगा सकते हैं। 9 जुलाई सुबह 9.36 बजे इसका जीएमपी 30 रुपये दर्ज किया गया है। इससे निवेशकों को 30.93 फीसदी मुनाफा मिल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीमियम के हिसाब से इसका लिस्टिंग प्राइस (Glen Industries IPO Listing Price) 127 रुपये हो सकता है। इसका इश्यू प्राइस (Glen Industries IPO Issue Price) 97 रुपये है।

    कितने प्राइस बैंड पर कितनी बोली?

    • 92 रुपये- 92 रुपये प्राइस बैंड अब तक 6,712,800 बोली लग चुकी है।
    • 93 रुपये- इस कीमत पर 6,674,400 बोली आ चुकी है।
    • 94 रुपये- इस कीमत पर 6,664,800 बोली लगाई जा चुकी है।

    Glen Industries IPO डिटेल्स

    • प्राइस बैंड- 92 रुपये से 97 रुपये
    • लॉट साइज - 1200 शेयर्स
    • न्यूनतम लॉट खरीदना- 2 लॉट
    • न्यूनतम निवेश- 232,800 रुपये

    इस आईपीओ का प्राइस बैंड (Glen Industries IPO Price Band) 92 रुपये से 97 रुपये है। बीएसई और एनएसई के नए नियम के अनुसार अब आईपीओ को खरीदने के लिए 2 लॉट तक निवेश करना होगा। इसके एक लॉट (Glen Industries IPO Lot Size) 1200 शेयर्स का है। ऐसे ही दो लॉट 2400 शेयर्स का हुआ। इसका सब्सक्रिप्शन लेने के लिए रिटेल निवेशकों को 2 लॉट या 232,800 रुपये लगाने होंगे।

    कब होगी अलॉटमेंट?

    ऐसा माना जा रहा है कि Glen Industries IPO की अलॉटमेंट 11 जुलाई हो सकती है। 

    कैसे करें अलॉटमेंट चेक?

    Glen Industries IPO की अलॉटमेंट Registrar की वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। 

    सबसे पहले आपको Kfin Technologies की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

    अब यहां आपको मौजूद लिंक में से किसी एक पर क्लिक करना होगा।

    इसके बाद यहां Select IPO पर कंपनी का नाम चुनें। 

    फिर Application No, Demat Account और Pan में से किसी एक चुनाव कर सकते हैं।

    अब चुने गए विकल्प का नंबर दर्ज करें।

    इसके बाद अंत में कैप्चा दर्ज कर Submit पर क्लिक करना होगा। 

    अंत में आपको आपकी स्क्रीन पर ही अलॉटमेंट स्टेटस दिख जाएगा।