Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO News: बस एक दिन और! बंद होने जा रहा है ये आईपीओ, करा देगा छप्पर-फाड़ कमाई

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 02:36 PM (IST)

    ये आईपीओ (Asston Pharmaceutical IPO) कल 10 जुलाई शुक्रवार को बंद हो जाएगा। ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का प्रीमियम (IPO GMP) अच्छा खासा दर्ज किया जा रहा है। इसका सब्सक्रिप्शन 8 जुलाई 2025 को खुला है। ये बीएसई (बॉम्बे सटॉक एक्सचेंज) का एसएमई आईपीओ है। आइए इसके बारे में डिटेल में बात करते हैं।

    Hero Image
    ये आईपीओ कर देगा छपड़-फाड़ कमाई, देखें सारी डिटेल

     नई दिल्ली। इस आईपीओ का जीएमपी (IPO GMP) देख आप भी दंग रह जाएंगे। इसके प्रीमियम (Asston Pharmaceutical IPO GMP) के चलते निवेशक इसकी की ओर आकर्षित हो रहे हैं। दोपहर 2.20 बजे ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 30 रुपये दर्ज किया गया है। इससे निवेशकों को 24.39 फीसदी का मुनाफा होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना हो सकता है लिस्टिंग प्राइस?

    मौजूदा समय में प्रीमियम को देखते हुए इसका लिस्टिंग प्राइस 153 रुपये हो सकता है। ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम अभी 30 रुपये चल रहा है। इसका इश्यू प्राइस 123 रुपये प्रति शेयर होगा।

    Asston Pharmaceutical IPO डिटेल्स

    • प्राइस बैंड- 115 रुपये से 123 रुपये
    • लॉट साइज- 1000 शेयर्स
    • न्यूनतम निवेश- 2 लॉट या 246000 रुपये

    इस आईपीओ का प्राइस बैंड (Asston Pharmaceutical IPO Price Band) 115 रुपये से 123 रुपये है। इसका लॉट साइज (Asston Pharmaceutical IPO lot size) 1000 शेयर्स का होने वाला है। हालांकि इसका सब्सक्रिप्शन खरदीने के लिए रिटेल निवेशकों 2000 शेयर्स या 2 लॉट लेने होंगे। इसके लिए उन्हें 246,000 रुपये निवेश करने होंगे।

    किस कीमत पर कितनी बोली?

    115 रुपये प्राइस बैंड पर अब तक 12,832,000 लोग बोली लगा चुके हैं।

    ऐसे ही 116 रुपये वाले प्राइस बैंड पर 12,768,00 लोग बोली लगा चुके हैं।

    117 रुपये वाले प्राइस बैंड पर 12,766,00 लोग बोली लगा रहे हैं।

    118 रुपये कीमत पर अब तक 12,766,000 बोली लगाई जा चुकी है।

    120 वाले प्राइस बैंड में 12,760,000 और 121 रुपये में 12,743,000 बोली लगाई गई है।

    कौन है Registrar?

    इस आईपीओ का Registrar Maashitla Securities pvt ltd होने वाला है।

    कब होगी अलॉटमेंट?

    Asston Pharmaceutical IPO की अलॉटमेंट 14 जुलाई तक हो सकती है। इसे आप Registrar की वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। 

    Registrar की वेबसाइट से कैसे करें चेक?

    सबसे पहले आपको Maashitla Securities pvt ltd की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

    अब यहां आपको Allotment status का ऑप्शन ऊपर दाई ओर दिख जाएगा।

    इसके Public Issue वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

    अब Select Company वाले ऑप्शन पर क्लिक कर कंपनी के नाम चयन करें।

    इसके बाद PAN, Application no. इत्यादि में से किसी एक का चुनाव करें।

    नीचे चुने गए विकल्प का नंबर दर्ज कर, Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।