सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FPI Inflow: भारतीय बाजारों में जमकर दांव लगा रहे विदेशी निवेशक, नवंबर में किया 15,280 करोड़ रुपये का निवेश

    By Abhinav ShalyaEdited By:
    Updated: Sun, 06 Nov 2022 01:43 PM (IST)

    FPI Inflow भारतीय शेयर बाजार को लेकर एफपीआई बुलिश नजर आ रहे हैं। नवंबर के पहले चार कारोबारी सत्रों में ही विदेशी निवेशकों ने 15000 करोड़ रुपये का निवे ...और पढ़ें

    Hero Image
    FPI inflow positive in Indian Share Market invest Rs 15,280 crore in equities

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पिछले दो महीने तक लगातार बिकवाली करने के बाद विदेशी निवेश भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर से खरीदार बन गए हैं। नवंबर के पहले चार दिनों में ही विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में 15,280 करोड़ रुपये का निवेश किया है। ये ऐसे समय पर हुआ है, जब अमेरिका के केंद्रीय बैंक की ओर से हाल में ब्याज दर को 0.75 प्रतिशत से बढ़ाया गया है और भविष्य में ब्याज दर को लेकर सख्ती कम करने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिपोजिटरिज की ओर से जारी आंकड़ों में बताया गया कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) 1-4 नवंबर के बीच 15,280 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जबकि अक्टूबर में 8 करोड़ रुपये और सितंबर में 7,624 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी। इससे पहले अगस्त में विदेशी निवेशकों ने 51,200 करोड़ रुपये और जुलाई में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

    जारी रह सकता है उतार- चढ़ाव

    कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि ब्याज दरों के बढ़ने और जियो- पोलिटिकल परिस्थितियों में बदलाव के चलते एफपीआई की ओर से आने वाले निवेश में भविष्य में उतार- चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

    ब्याज दर अंतिम दौर में

    मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर- मैनेजर रिसर्च हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि विदेशी निवेशक इस आशा में बाजार में निवेश कर रहे हैं कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी अब अपने अंतिम दौर में है और आगे ब्याज दर में और अधिक इजाफा होने की संभावना कम है।

    FPI अन्य बाजार में भी कर रहे निवेश

    भारत के साथ विदेशी निवेशक अन्य बाजार में भी जमकर निवेश कर रहे हैं। नवंबर के महीने में दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और फिलीपींस के शेयर बाजार में भी एफपीआई का प्रभाव सकारात्मक रहा है।

    ये भी पढ़ें-

    GST on Online Games: चांस और स्किल के आधार पर तय होगी ऑनलाइन गेम्स की परिभाषा, फिर तय होगी जीएसटी दर

    Twitter Blue: भारत में एक महीने में शुरू हो सकती है पेड वेरिफिकेशन सर्विस, मस्क ने यूजर को जवाब देते हुए कहा

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें