सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twitter Blue: भारत में एक महीने में शुरू हो सकती है पेड वेरिफिकेशन सर्विस, मस्क ने यूजर को जवाब देते हुए कहा

    By Abhinav ShalyaEdited By:
    Updated: Sun, 06 Nov 2022 10:26 AM (IST)

    Twitter Blue ट्विटर की पेड वेरिफिकेशन सर्विस यानी ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) एक महीने में भारत में शुरू हो सकती है। सोशल मीडिया कंपनी फिलहाल इस सर्विस ...और पढ़ें

    Hero Image
    Twitter Blue verification service start with in a month Elon musk

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद नए बास एलन मस्क दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी की ओर से दिए जाने वाले ब्लू टिक यानी वेरिफिकेशन सर्विस (Twitter Blue) को पेड करने का एलान चुके हैं, जिसके बाद भारत में ये सर्विस एक महीने के अंदर पेड हो सकती है। मस्क ने खुद भारतीय यूजर की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में इस बात की पुष्टि की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, प्रभु नाम के एक वेरिफाइड यूजर ने मस्क को टैग करते हुए लिखा कि ट्विटर ब्लू भारत में कब तक शुरू हो सकता है। इसका जवाब देते हुए मस्क ने कहा कि एक महीने से कम समय में।

    इन देशों में शुरू हुआ ट्विटर ब्लू

    ट्विटर ने पेड वेरिफिकेशन सर्विस यानी ट्विटर ब्लू को अमेरिका, कनाडा, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और यूके में लॉन्च कर दिया है। इन देशों में अब ट्विटर यूजर्स को अपने अकाउंट को वेरिफाइड रखने के लिए हर महीने 8 डॉलर ( करीब 670 रुपये) का भुगतान करना होगा।

    Purchasing Power से तय होगा ट्विटर ब्लू मूल्य

    ट्विटर की वेरिफिकेशन सर्विस को पेड करने का एलान करते समय मस्क ने कहा था कि इस सर्विस का मूल्य देशों की 'purchasing power parity' के हिसाब से तय किया जाएगा। हालांकि परचेसिंग पावर के हिसाब से मूल्य कैसे तय किया जाएगा। इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

    ट्विटर में बड़े बदलाव करने जा रहे मस्क

    44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क कंपनी में बड़े बदलाव की योजना पर कार्य कर रहे हैं। मस्क की योजना ट्विटर पर शब्दों की सीमा को बढ़ाने और एडिट फीचर जोड़ने की है। इसके साथ ही कंटेंट मोनेटाइजेशन की बात मस्क की ओर से कही गई है। वहीं, ट्विटर पर हमें आने वाले समय में लंबी अवधि के वीडियो भी देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में आने वाले समय में हमें ट्विटर में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

    ये भी पढ़ें-

    Bikaji Foods IPO पूरा सब्सक्राइब होते ही उछला GMP, जानिए कितना हुआ इजाफा

    FD Rate Hike: इस सरकारी बैंक ने दी ग्राहकों को खुशखबरी! अब एफडी पर मिलेगा 7.50 प्रतिशत तक ब्याज

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें