Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart Big Billion Days Sale: नोट कर लें तारीख, तैयार रखें डिस्काउंट के लिए ये वाले बैंक कार्ड, देखें डिटेल

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 02:59 PM (IST)

    फ्लिपकार्ट ने बिग बिलियन डे सेल की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जीएसटी रेट कट होने के बाद ई-कॉमर्स प्लेटफार्म ने बताया कि 23 सितंबर से बिग बिलियन डे सेल की शुरुआत होने जा रही है प्राइम मेंबर्स के लिए यह सेल 22 सितंबर से ही लाइव हो जाएगी। इस सेल में एक्सिस और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर 10 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

    Hero Image
    फ्लिपकार्ट ने बिग बिलियन डे सेल की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

    नई दिल्ली। जीएसटी की दरों में बड़ी कटौती के बाद फ्लिपकार्ट ने बिग बिलियन डे सेल (Flipkart Big Billion Days Sale की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 23 सितंबर से ढेरों ऑफर्स के साथ फ्लिपकार्ट पर साल की सबसे बड़ी सेल की शुरुआत हो जाएगी। खास बात है कि नवरात्र के अवसर पर 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें प्रभावी होंगी और इसके एक दिन बाद 23 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डे सेल की शुरुआत हो रही है। अगर आप इस त्योहारी सीजन में इस ई-कॉमर्स साइट से शॉपिंग का मन बना रहे हैं तो खास ऑफर का लाभ उठाने के लिए दो खास बैंक के क्रेडिट कार्ड तैयार रखें। खास बात है कि फ्लिपकार्ट के प्राइम मेंबर्स के लिए यह सेल 22 सितंबर से लाइव हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन क्रेडिट कार्ड्स पर मिलेगा 10% इंस्टेट डिस्काउंट

    फ्लिपकार्ट ने बिग बिलियन डेज सेल के लिए एक्सिस बैंक और ICICI बैंक से टाइप किया है, इसलिए इन बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट ने डबल डिस्काउंट ऑफर करने का हिंट भी दिया है।

    बंपर ऑफर्स और तगड़ा डिस्काउंट

    फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में एपल आईफोन 16 पर बड़ा डिस्काउंट देखने को मिल सकता है, क्योंकि आईफोन 17 लॉन्च होने वाला है। इसके अलावा, सैमसंग गैलेक्सी S24, लार्ज स्क्रीन स्मार्ट टीवी, वॉशिंग मशीन और ईयरबड्स समेत इलेक्ट्रिक आइट्मस पर अच्छे ऑफर्स के साथ डिस्काउंट मिलने की संभावना है।

    फ्लिपकार्ट Big Billion Days Sale में स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी और होम एप्लायंसेज के साथ-साथ ब्यूटी प्रोडक्ट, फैशन, फुटवियर, फर्नीचर और किड्स प्रोडक्ट्स समेत दूसरी कैटेगरी के सामान में बंपर छूट मिलने वाली है।

    ये भी पढ़ें- GST Rate Cut से भारत सरकार को 3700 करोड़ रुपये का घाटा, SBI रिपोर्ट में हुआ खुलासा

    खास बात है कि बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट के अलावा नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन भी होगा। अगर आप फ्लिपकार्ट के प्लस मेंबर हैं या फिर Flipkart Black (VIP) मेंबर हैं तो आपको इस सेल का एक्सेस 24 घंटे पहले ही एक्सेस मिल जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner