Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart की नई सर्विस: 40 मिनट के अंदर पुराना फोन बदलकर मिलेगा नया हैंडसेट

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 11:13 AM (IST)

    Flipkart लोगों के स्मार्टफोन एक्सचेंज करने के तरीके को एक नया शेप दे रहा है। कंपनी ने अपने Flipkart Minutes प्लेटफॉर्म के तहत एक एक्सप्रेस एक्सचेंज सर्विस की शुरुआत की है। इस नई सर्विस के जरिए ग्राहक महज 40 मिनट के भीतर अपने पुराने फोन को बदलकर नया फोन पा सकते हैं। इस सर्विस को अभी दिल्ली-मुंबई समेत समेत चुनिंदा शहरों में लॉन्च किया गया है।

    Hero Image
    Flipkart Minutes प्लेटफॉर्म पर एक नया स्मार्टफोन एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Flipkart ने अपने Flipkart Minutes प्लेटफॉर्म पर एक नया स्मार्टफोन एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू किया है। ये सर्विस कस्टमर्स को अपने पुराने स्मार्टफोन्स को ट्रेड इन करने और 40 मिनट से कम में नए फोन अपग्रेड करने की सुविधा देती है। ये प्रोग्राम अभी बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई के चुनिंदा इलाकों में उपलब्ध है और जुलाई तक बाकी शहरों में भी विस्तार की योजना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी प्रक्रिया आसान है और Flipkart Minutes ऐप में इंटीग्रेटेड है। कस्टमर्स को एक एलिजिबल स्मार्टफोन चुनना होगा और अपने मौजूदा डिवाइस की बेसिक जानकारी देनी होगी। इसके बाद उन्हें अपने पुराने फोन की तुरंत वैल्यूएशन मिलेगी। एक एक्सचेंज एक्सपर्ट जल्द ही कस्टमर की लोकेशन पर पहुंचकर ट्रांजैक्शन पूरा करेगा।

    रियल-टाइम वैल्यूएशन और फास्ट सर्विस

    ये प्रोग्राम रियल-टाइम डिवाइस वैल्यूएशन, तुरंत डोरस्टेप पिकअप और सेम-डे एक्सचेंज वैल्यू अप्लाई करने की सुविधा देता है। ये भारत में किसी क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म के लिए पहली बार है, जो स्टार्ट से फिनिश तक एक स्मूद एक्सपीरियंस देता है। ये सर्विस स्मार्टफोन अपग्रेड्स को स्पीड, सिम्प्लिसिटी और सस्टेनेबिलिटी पर फोकस करके रीडिफाइन करती है।

    कस्टमर्स अपने स्मार्टफोन्स को उनकी अलग-अलग कंडीशन के बावजूद ट्रेड इन कर सकते हैं, जिसमें नॉन-फंक्शनल डिवाइसेज भी शामिल हैं। एक्सचेंज वैल्यू नए फोन की कीमत का 50% तक हो सकती है, जो पुराने डिवाइस की स्थिति पर निर्भर करती है। ये फीचर अलग-अलग तरह के फोन्स रखने वाले यूजर्स के लिए इसे एक्सेसिबल बनाता है।

    स्मार्टफोन एक्सचेंज के स्टेप्स

    एक्सचेंज शुरू करने के लिए, अपनी पसंद के नए स्मार्टफोन के प्रोडक्ट पेज पर जाएं।

    नीचे स्क्रॉल करके Exchange विजेट ढूंढें और 'चेक प्राइस' पर क्लिक करें।

    अपने पुराने फोन का ब्रांड और मॉडल चुनें, फिर उसकी कंडीशन सिलेक्ट करें ताकि उसकी स्थिति के आधार पर अनुमानित कीमत दिखे। एक्सचेंज कंफर्म करें और अपने नए फोन का ऑर्डर प्लेस करें।

    पूरा प्रोसेस, वैल्यूएशन से लेकर पिकअप और नए खरीद पर आकर्षक डील्स ऑफर करने तक, 40 मिनट से कम में पूरा हो जाता है। ये एफिशिएंसी Flipkart Minutes को भारत का पहला हाइपरलोकल प्लेटफॉर्म बनाती है, जो रियल-टाइम स्मार्टफोन एक्सचेंज को बड़े पैमाने पर करने में सक्षम है।

    ये इनोवेटिव अप्रोच न केवल अपग्रेडिंग को आसान बनाता है, बल्कि पुराने डिवाइसेज को जिम्मेदारी से रीसाइकिल करने के लिए प्रोत्साहित करके सस्टेनेबिलिटी को भी बढ़ावा देता है। इस सर्विस को अपने मौजूदा प्लेटफॉर्म में इंटीग्रेट करके, Flipkart कस्टमर की सुविधा बढ़ाने के साथ-साथ पर्यावरणीय प्रयासों को सपोर्ट करने का लक्ष्य रखता है।

    यह भी पढ़ें: लॉन्च के 10 साल बाद YouTube से हटने जा रहा ये बड़ा फीचर, क्रिएटर्स की रहती थी नजर

    comedy show banner
    comedy show banner