Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्त मंत्रालय ने ECLGS की समीक्षा के लिए बुलाई बैंक प्रमुखों की बैठक, निर्मला सीतारमण भी रहेंगी मौजूद

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 19 Feb 2023 07:33 PM (IST)

    वित्त मंत्रालय ने 22 फरवरी को आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना (ECLGS) की समीक्षा करने के लिए सरकारी बैंकों और चार निजी ऋणदाताओं के प्रमुखों की बैठक बुलाई है। ईसीएलजीएस को कोरोना से प्रभावित कारोबार क्षेत्र की मदद के लिए शुरू किया गया था। फाइल फोटो।

    Hero Image
    वित्त मंत्रालय ने ECLGS की समीक्षा के लिए बुलाई बैंक प्रमुखों की बैठक।

    नई दिल्ली, पीटीआई। वित्त मंत्रालय ने 22 फरवरी को आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना (ECLGS) की समीक्षा करने के लिए सरकारी बैंकों और चार निजी ऋणदाताओं के प्रमुखों की बैठक बुलाई है। ईसीएलजीएस को कोरोना से प्रभावित कारोबार क्षेत्र की मदद के लिए शुरू किया गया था। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में ईसीएलजीएस और कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में ऋण गारंटी योजना (एलजीएससीएएस) में हुई प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंकों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

    वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक एचडीएफसी बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। ईसीएलजीएस और एलजीएससीएएस के 31 मार्च के बाद विस्तार के साथ-साथ इनसे संबंधित चुनौतियों पर भी चर्चा की जाएगी।

    मई 2020 में हुई थी ईसीएलजीएस की घोषणा

    ईसीएलजीएस की घोषणा मई, 2020 में कोरोना महामारी के प्रभाव को देखते हुए आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तौर पर सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (एमएसएमई) की मदद के उद्देश्य से की गई थी। ईसीएलजीएस के लिए शुरुआत में कुल तीन लाख करोड़ रुपये की घोषणा की गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 4.5 लाख करोड़ कर दिया गया। हालांकि, केंद्रीय बजट 2022-23 में इस योजना को विस्तार कर मार्च 2023 तक कर दिया गया और इसकी सीमा को 50,000 करोड़ रुपये के साथ बढ़ाकर कुल 5 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया।

    डाले जाएंगे 9000 करोड़ रुपये

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा, "मैंने MSMEs के लिए क्रेडिट गारंटी योजना में सुधार का प्रस्ताव दिया था। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि संशोधित योजना एक अप्रैल 2023 से प्रभावी हो जाएगी। इसके कोष में 9,000 करोड़ रुपये डाले जाएंगे।"

    यह भी पढ़ें- 

    Fact Check : झूठी है बैंकों के पासबुक के पीछे गीता का सार छपवाने की बात, RBI ने नहीं दिया ऐसा कोई निर्देश

    आधुनिक तकनीक से ट्रेंड नर्सों से ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा फायदा, विशेषज्ञों का मानना रोजगार के अवसर बढ़ेंगे