Richest Self-Made Woman: गुजराती लेडी का दुनिया में बजा डंका, अपने दम कर कमाए ₹32000 करोड़, ऐसे मिला आइडिया
फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) की कहानी प्रेरणादायक है जिन्होंने 2012 में नायका (Nykaa) की शुरुआत के लिए अपनी बैंकिंग की नौकरी छोड़ दी। उन्होंने IIM अहमदाबाद से MBA किया। नायका शुरू करने का आइडिया उन्हें भारतीयों के लिए किसी हाई-क्वालिटी ब्यूटी प्रोडक्ट्स प्लेटफॉर्म तक एक्सेस न होने के नतीजे में आया। आज फाल्गुनी नायर भारत की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला (Richest Self-Made Woman in India) हैं।

नई दिल्ली। दुनिया में कुछ लोग दौलतमंद परिवार में होते हैं, जबकि कुछ लोग अपनी किस्मत खुद बनाते हैं और अपने दम पर अमीर बनते हैं। ऐसी ही कहानी है फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar Success Story) की। फोर्ब्स के अनुसार नायर की नेटवर्थ (करीब 32000 करोड़ रु) है और वे इतनी दौलत के साथ भारत की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला (Richest Self-Made Woman in India) हैं। यानी वे अपने बूते दौलत कमाकर भारत की सबसे अमीर बनने वाली महिला हैं। कैसा रहा उनका सफर, आइए जानते हैं।
ये भी पढ़ें - Taj जैसे 5-स्टार होटल की कंपनियों के शेयर बनेंगे तूफान, 150 रु वाला Stock देगा भर-भर के रिटर्न
छोड़ दी थी नौकरी
साल 1963 में मुंबई में जन्मीं फाल्गुनी नायर ने साल 2012 में ब्यूटी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (Nykaa) को शुरू करने के लिए अपनी बैंकिंग जॉब छोड़ दी थी। उनके पिता एक बिजनेसमैन थे और उनकी छोटी सी बियरिंग कंपनी थी, जिसके जरिए नायर ने अपना कारोबार करने के जज्बे को करीब से देखा। यहीं से उनका एंटरप्रेन्योरशिप की तरफ रुझान बढ़ा।
IIM में बनाया नेटवर्क
फल्गुनी ने मुंबई के सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की और फिर IIM, अहमदाबाद से 1985 में MBA किया। IIM में के दौरान, उन्होंने अपने जैसी विचारधारा वाले लोगों का एक नेटवर्क बनाया, जिसने उनके फ्यूचर के कारोबारी प्रयासों को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
नौकरी के दौरान ही खुद को किया तैयार
नायका की शुरुआत से पहले, नायर इंवेस्टमेंट बैंकिंग में एक सफल करियर एंजॉय कर रही थीं। उन्होंने ए.एफ. फर्ग्यूसन एंड कंपनी में एक कंसल्टेंट के रूप में करियर शुरू किया। 1993 में, वह कोटक महिंद्रा ग्रुप में शामिल हो गईं, जहाँ उन्होंने तेजी से तरक्की की सीढ़ियां चढ़ी।
शुरुआत में मर्जर एंड एंक्विजिशन (एम एंड ए) टीम को लीड किया और बाद में लंदन और न्यूयॉर्क शहर में इंस्टिट्यूशनल इक्विटी ऑफि खोले। 2001 में, फाल्गुनी भारत लौट आईं और उन्हें इंवेस्टमेंट बैंकिंग यूनिट, कोटक महिंद्रा कैपिटल का मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया। उन्होंने कई और सेगमेंट में सेवाएं दीं, जिससे उन्हें बिजनेस शुरू करने और कामयाब बनाने के लिए जरूरी स्किल सीखने का मौका मिला।
ऐसे आया Nykaa का आइडिया
फाल्गुनी नायर को भारतीय ब्यूटी और वेलनेस मार्केट में एक कमी दिखी। ये कमी थी हाई-क्वालिटी ब्यूटी प्रोडक्ट्स का आसानी से मिलना, जो उन्होंने अपनी विदेश यात्राओं के दौरान देखा। उन्होंने महसूस किया कि भारतीयों के पास ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए किसी प्लेटफॉर्म का एक्सेस नहीं है। यहीं से उन्हें Nykaa का आइडिया आया और उन्होंने 2012 में इसकी शुरुआत की।
Nykaa ने ऐसे चढ़ी सफलता की सीढ़ी
- 2012 : ऑनलाइन हाई-क्वालिटी ब्यूटी प्रोडक्ट्स प्लेटफॉर्म Nykaa की शुरुआत
- 2015 : पहला फिजिकल स्टोर खोला और ऑफलाइन बिजनेस शुरू किया
- 2016 : Nykaa ने खुद के प्रोडक्ट लॉन्च किए
- 2018 : स्टार्टअप ने फैशन प्रोडक्ट में भी एंट्री की
- 2020 : स्टार्टअप मुनाफे में आ गया और 2021 में IPO लॉन्च किया
- 2023 : इंटरनेशनल मार्केट में एंट्री की
विजन से मिली कामयाबी
फाल्गुनी के पास विजन था, जिससे उन्हें कामयाबी मिली। आज Nykaa के पास 2400 से अधिक ब्रांड्स (लिपस्टिक, पाउडर और क्रीम आदि) हैं। वहीं इसकी मार्केट कैपिटल 60820 करोड़ रु है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।