Taj जैसे 5-स्टार होटल की कंपनियों के शेयर बनेंगे तूफान, 150 रु वाला Stock देगा भर-भर के रिटर्न
मोतीलाल ओसवाल ने दो होटल शेयर खरीदने की सलाह (Hotel Stocks To Buy) दी है। इनमें लेमन ट्री (Lemon Tree) और इंडियन होटल्स (IHCL) शामिल हैं। इनमें लेमन ट्री के लिए 185 रु और IHCL के लिए 900 रु टार्गेट प्राइस दिया गया है। ये शेयर 19 फीसदी से अधिक तक रिटर्न दे सकते हैं।

नई दिल्ली। लोग लग्जरी 5-स्टार होटल (Luxury 5-Star Hotels) में ठहरना पसंद करते हैं। महंगा होने की वजह से जो लोग नहीं ठहर पाते, उनकी इच्छा जरूर होती है। मगर यदि हम कहें कि ये समय 5-स्टार होटल में ठहरने का नहीं, बल्कि उनकी कंपनियों के शेयर खरीदने का है। दरअसल ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने दो होटल कंपनियों के शेयर खरीदने की सलाह दी है, जिनके पास ताज (Taj Hotels) जैसे 5-स्टार होटल हैं। ये शेयर मौजूदा रेट से अच्छी कमाई करा सकते हैं। इनमें लेमन ट्री और इंडियन होटल्स शामिल हैं। आइए जानते हैं इन शेयरों के नाम।
ये भी पढ़ें -
Lemon Tree Share Target
- लेमन ट्री का शुक्रवार का क्लोजिंग प्राइस : 154.95 रु
- मोतीलाल ओसवाल का टार्गेट : 185 रु
- संभावित रिटर्न : 19 फीसदी से अधिक
मोतीलाल ओसवाल के अनुसार लेमन ट्री को MICE (Meetings, Incentives, Conferences, and Exhibitions), शादियों और आध्यात्मिक टूरिज्म में लगातार बढ़ती मांग से फायदा मिलने की पूरी उम्मीद है, जिसे कमरों के औसत किराए में बढ़ोतरी और बढ़ती हुई ऑक्युपेंसी का सहारा मिला हुआ है।
आध्यात्मिक लोकेशंस में लेमन ट्रीम के पास 1,100+ रूम हैं, ये अपने ऑरिका मुंबई का विस्तार कर रही है। साथ ही बढ़ती रिटेल डिमांड (वित्त वर्ष 2025 के कमरों के रेवेन्यू का 45%), कॉस्ट एफिशिएंसी और बेहतर एसेट उपयोग के साथ, इनकम वृद्धि में तेज़ी आने की संभावना है।
ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025-27 के दौरान, इसके रेवेन्यू/EBITDA/नेट प्रॉफिट में 14%/17%/38% CAGR की दर से ग्रोथ होगी और आरओसीई (Return on Capital Employed) बढ़कर लगभग 19% हो जाएगा।
Indian Hotels Share Target
- इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) का शुक्रवार का क्लोजिंग रेट : 765.80 रु
- मोतीलाल ओसवाल का टार्गेट : 900 रु
- संभावित रिटर्न : 17.5 फीसदी
मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक IHCL को भी मजबूत MICE एक्टिविटी, बढ़ते आध्यात्मिक टूरिज्म और अच्छी मांग-सप्लाई ट्रेड से लाभ मिलेगा। इसने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 13% सालाना रेवेन्यू ग्रोथ और मजबूत RevPAR (हर रूम पर कमाई) के कारण 32% की सालाना रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की।
कंपनी की 12 अरब रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर की योजना है और ये 30 से ज़्यादा होटलों के निर्माण में लगी हुई है, जिसमें ताज अयोध्या और दक्षिण अफ्रीका में वन्यजीव लॉज शामिल हैं।
जिंजर और ताजसैट्स जैसे नए बिजनेसों में सालाना 20% से ज़्यादा की वृद्धि हुई, जिससे डायवर्सिफिकेशन को बढ़ावा मिला। वित्त वर्ष 2025-27 के दौरान कंपनी के रेवेन्यू/EBITDA/नेट प्रॉफिट में 16%/20%/17% CAGR ग्रोथ की उम्मीद है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई निवेश की सलाह एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।