खुल गया इस इलेक्ट्रिक कंपनी का आईपीओ, जानिए क्या है GMP, प्राइस बैंड और लॉट साइज की डिटेल
Eppeltone Engineers IPO इस पब्लिक इश्यू के ओपन होने के साथ ही इसके शेयरों का ग्रे मार्केट प्राइस बढ़ा है। एप्पेलटोन इंजीनियर्स लिमिटेड के आईपीओ में 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों 35% रिटेल इन्वेस्टर्स और 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है। जानिए इस आईपीओ का प्राइस बैंड और अन्य डिटेल।

नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज से एक और नया पब्लिक इश्यू ओपन हो गया है। Eppeltone Engineers Limited का आईपीओ 17 जून से 19 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा। इस बुक बिल्डिंग इश्यू से कंपनी का लक्ष्य 43.96 करोड़ रुपये जुटाने है। इस आईपीओ में 34.34 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है। आइये आपको बताते हैं इसके प्राइस बैंड, लॉट साइज और इस आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमिय के बारे में...
प्राइस बैंड और लॉट साइज
एप्पेलटोन इंजीनियर्स लिमिटेड (Eppeltone Engineers) के आईपीओ का प्राइस बैंड 125 से 128 रुपये प्रति शेयर है। इस पब्लिक इश्यू में निवेश के लिए मिनीमम लॉट साइज 1000 शेयर रखा गया है। ऐसे में रिटेल इन्वेस्टर को एक लॉट खरीदने के लिए कम से कम 1,25,000 रुपये का निवेश करना होगा, जबकि हायर प्राइस बैंड के साथ यह रकम 1,28,000 रुपये होगी।
एप्पेलटोन इंजीनियर्स लिमिटेड के आईपीओ में 50% हिस्सा, योग्य संस्थागत खरीदारों , 35% रिटेल इन्वेस्टर्स और 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है।
GMP में तगड़ा उछाल
इस आईपीओ के खुलते ही इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 63 रुपये देखने को मिल रहा है। ऐसे में 63 रुपये प्रति शेयर के फायदे से इसकी लिस्टिंग इश्यू प्राइस के मुकाबले 49% फीसदी के प्रीमियम पर हो सकती है। हालांकि, ग्रे मार्केट से जुड़ा यह प्राइस सिर्फ संभावनाओं पर आधारित है।
क्या है कंपनी का कारोबार
एप्पेलटोन इंजीनियर्स लिमिटेड, साल 1977 में स्थापित एक भारतीय कंपनी है। यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक एनर्जी मीटर का निर्माण करती है। इसके अलावा, कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में UPS सिस्टम और हाई-ग्रेड चार्जर समेत अन्य उत्पाद शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ Jainik Power का IPO, निवेशकों को हुआ इतने रुपये का नुकसान
(डिस्क्लेमर: यहां आईपीओ को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।